- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा...
दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा हाईवे का निर्माण कार्य- रविंद्र चव्हाण
- मुंबई-गोवा हाईवे
- दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर सार्वजनिक बांधकाम मंत्री और सिंधुदुर्ग के पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण ने बड़ी घोषणा की है। पिछले कई वर्षों से अधर में लटका मुंबई-गोवा हाईवे का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा। चव्हाण ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध के चलते इस हाईवे का कुछ हिस्सा पूरा नहीं हो सका था लेकिन राज्य की मौजूदा शिंदे-फडणवीस सरकार ने ग्रामीण से समझौता कर इस हाईवे के निर्माण का कार्य तेजी से शुरू किया गया है। हाईवे का निर्माण कार्य भले ही दिसंबर में पूरा होगा लेकिन गणेशोत्सव से पहले ही इस हाईवे की एक लेन को पूरा कर लिया जाएगा।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में रविंद्र चव्हाण ने कहा कि मुंबई में रहने वाले कोकण वासियों को सरकार गणेशोत्सव से पहले तोहफा देने जा रही है। पनवेल से 84 किलोमीटर आगे की सड़क का निर्माण ग्रामीणों के विरोध के चलते पूरा नहीं हो पा रहा था, लेकिन मौजूदा सरकार ने उन्हें पर्याप्त मुआवजा देकर इस पट्टे के सड़क निर्माण कार्य में काफी तेजी दिखाई है। उन्होंने कहा कि बारिश में भी हाईवे के निर्माण का कार्य नई तकनीक का इस्तेमाल करके किया जा रहा है, ताकि समय पर इसका कार्य पूर्ण किया जा सके।
रविंद्र चव्हाण ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी पार्टियां मुंबई-गोवा हाईवे को लेकर सिर्फ राजनीति किया करती थीं लेकिन जब से राज्य में शिंदे-फडणवीस ने सत्ता संभाली है तभी से इस हाईवे का निर्माण कार्य काफी तेजी से हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में सड़क मार्ग काफी खराब होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था और उनकी परेशानी बहुत जल्द दूर होने वाली है। चव्हाण ने कहा कि सड़क के साथ-साथ चिपी एयरपोर्ट से भी प्रतिदिन उड़ानों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है ताकि हवाई यात्रा का भी इस्तेमाल लोग भरपूर कर सकें।
Created On :   22 Aug 2023 4:07 PM IST