- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदे के विधायकों की अयोग्यता...
राजनीति: शिंदे के विधायकों की अयोग्यता मामला: मैं ऐसे दबावों में नहीं आऊंगा – राहुल नार्वेकर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना (शिंदे) के बागी विधायकों की अयोग्यता मामले में सुनवाई में देरी को लेकर टिप्पणी करने वाली शिवसेना (उद्धव) के नेताओं पर निशाना साधा है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में नार्वेकर ने कहा कि यदि कोई मुझ पर निजी टिप्पणी करके अयोग्यता मामले के फैसले को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं तो यह उनकी भूल होगी। मैं ऐसे लोगों के दबाव में नहीं आऊंगा। जिन्हें संविधान के प्रावधानों और विधायकों को अयोग्य करार देने के नियमों की जानकारी नहीं हैं मैं उनकी टिप्पणी को महत्व नहीं देता हूं क्योंकि उनके आरोपों में कोई तथ्य नहीं होता है।
नार्वेकर ने कहा कि अयोग्यता मामले में फैसले को लेकर किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं न तो जल्दबाजी में कोई फैसला करूंगा और न ही देरी करूंगा। नार्वेकर ने कहा कि बतौर विधान सभा अध्यक्ष विधानमंडल की सभी गेंद मेरे ही पाले में आती हैं। लेकिन मैं इसको विधान मंडल की प्रक्रिया का एक हिस्सा के रूप में देखता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि विधान मंडल से जुड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कोई गैर कानूनी काम नहीं करूंगा। इससे पहले शिवसेना (उद्धव) के सांसद संजय राऊत और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सुनवाई में देरी को लेकर नार्वेकर पर टिप्पणी की थी।
Created On :   7 Oct 2023 2:44 PM GMT