राजनीति: मैं 50 नहीं बल्कि पिछले 56 वर्ष से महाराष्ट्र में भटक रहा हूं: शरद पवार

मैं 50 नहीं बल्कि पिछले 56 वर्ष से महाराष्ट्र में भटक रहा हूं: शरद पवार
  • मोदी ने नाम लिए बगैर कहा था भटकती आत्मा
  • राजनीति में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को उठा रहा हूं
  • खुद के स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि आम आदमी के लिए भटक रहा हूं

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भटकती आत्मा कहने के बयान पर राजनीति अब भी थमती हुई दिखाई नहीं दे रही है। पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देते हुए कहा है कि ‘उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में एक आत्मा पिछले 50 साल से भटक रही है’, मैं उनको बता देना चाहता हूं कि मैं 50 साल से नहीं, बल्कि 56 साल से राज्य में भटक रहा हूं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे की एक चुनावी रैली में शरद पवार का नाम लिए बगैर उन्हें भटकती आत्मा बताया था।

अहमदनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि मैं राजनीति में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को उठा रहा हूं। पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मुझ पर टिप्पणी करते हैं और कहते हैं कि मैं पिछले 50 साल से महाराष्ट्र की राजनीति में भटक रहा हूं और मुझे उन्होंने एक भटकती आत्मा तक का नाम दे दिया। मैं मोदी के आंकड़ों को सुधारना चाहता हूं। मैं 50 साल से नहीं, बल्कि पूरे 56 साल से राज्य में भटक रहा हूं। पवार ने कहा कि मैं अपने खुद के स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि किसानों का दर्द बांटने और महंगाई से परेशान आम आदमी के लिए भटक रहा हूं।

क्या कहा था मोदी ने? : प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे की एक चुनावी जनसभा में कहा था कि महाराष्ट्र में एक भटकती आत्मा है। अगर उसे सफलता हासिल नहीं होती है, तो वह दूसरों के अच्छे काम को खराब कर देती है। महाराष्ट्र इसका शिकार है। यह खेल 45 साल पहले इसी नेता ने शुरू किया था, लेकिन अब यह उनकी निजी महत्वाकांक्षा बन गई है। इसकी वजह से महाराष्ट्र हमेशा एक अस्थिर राज्य रहा। यही कारण रहा कि महाराष्ट्र के कई मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।


Created On :   9 May 2024 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story