पीएम जनमन योजना: महाराष्ट्र की 117 और मप्र की 60 सड़कें मंजूर, शिवराज ने कहा - सड़क सुविधाओं के लिए केन्द्र संकल्पित

महाराष्ट्र की 117 और मप्र की 60 सड़कें मंजूर, शिवराज ने कहा - सड़क सुविधाओं के लिए केन्द्र संकल्पित
  • सड़क सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए केन्द्र संकल्पित
  • पीएम जनमन योजना के तहत महाराष्ट्र की 117 और मप्र की 60 सड़कें मंजूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें मध्यप्रदेश की 113.58 करोड़ की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कें बनेंगी तो महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745.28 किलोमीटर की 117 सड़कें मूर्त रूप लेंगी। इसी के साथ केरल में 55.28 करोड़ रूपये की लागत से 11 पुलों के निर्माण को स्वीकृति मिली है।

ये सभी ग्रामीण सड़कें पीएम जनमन योजना के तहत बनाई जाएंगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक मध्यप्रदेश में 10 सड़क अनुपपुर, 5 सड़क अशोक नगर, 4 सड़क बालाघाट, 8 सड़क छिंदवाड़ा, 4 सड़क गुना जिले में बनाने की स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार 7 सड़क शिवपुरी, 5 सड़क सीधी, 6 सड़क उमरिया, 6 सड़क विदेशा जिले की और एक-एक सड़क ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना तथा श्योपुर जिले की स्वीकृत हुई है। महाराष्ट्र में इस योजना के अंतर्गत 745.28 किलोमीटर की 117 सड़कों का निर्माण 655.66 करोड़ की लागत से होगी।

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नींव को मजबूत करने और सड़क सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए केन्द्र सरकार संकल्पित है। प्रत्येक गली गांव में विकास की पहुंच सुनिश्चित करने और सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार निरंत कार्यशील है। इसके तहत महाराष्ट्र में 117 और मध्यप्रदेश में 60 सड़कों तथा केरल में 11 पुलों के निर्माण को मंजूरी मिली है।

Created On :   11 Sept 2024 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story