लातूर: डिग्रस के पास कार सड़क हादसा, दो की दर्दनाक मौत, एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल

डिग्रस के पास कार सड़क हादसा, दो की दर्दनाक मौत, एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल
  • दिग्रस गांव के नजदीक सड़क हादसा
  • कार पुल के किनारे रेलिंग से टकरा गई

डिजिटल डेस्क, लातूर। उदगीर तहसील के दिग्रस गांव के नजदीक सड़क हादसा हुआ। कार पुल के किनारे रेलिंग से टकरा गई, इस दौरान कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तो एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। लापरवाही से तेज रफ्तार में कार चलाने से गुरुवार 27 जून के दिन लातूर उदगीर रोड़ पर यह हादसा हुआ है। इस बारे में ग्रामीण थाने में कार चालक के खिलाफ गैर जिम्मेदारी से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में ग्रामीण पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी आसिफ हबीबखान पठान उम्र 32 वर्ष, ऑटो चालक, निवासी गोविंदनगर, नांदेड़ रोड, उदगीर उनकी मां, भाई और बहन छत्रपती संभाजीनगर लौट रहे थे, जो वहां उनके भाई जफर का इलाज कराने गए थे। कार नंबर एमएच 12 वायए 5426 से उदगीर की ओर आते हुए हादसे का शिकार हुए। क़ुरैशी नामक वाहहन चालक तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था।

हादसे में महिला शबीरबी पठान उम्र 55 वर्ष और उसके बेटे जफर पठान उम्र 25 साल की मौत हो गई, और बहन शाहीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस यह दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बारे में उदगीर पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।


Created On :   28 Jun 2024 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story