Latur News: भिखारी पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

भिखारी पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • औसा में सामने आया मामला
  • भिखारी पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश
  • आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Latur News : सड़क पर सो रहे भिखारी को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर औसा पुलिस थाने ले आई। जहां कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शहर में एक दुकान के सामने सो रहे एक भिखारी को अज्ञात आरोपी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की थी। इस घटना में भिखारी गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया था। औसा के बाद लातूर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक सोमय मुंडे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय देवरे तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी औसा कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील रेजितवाड तथा सहायक पुलिस निरीक्षक बालासाहेब नरवटे के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराध की गहनता से जांच कर गोपनीय जानकारी प्राप्त की।

पड़ताल में सड़क किनारे दुकान के सामने सो रहे भिखारी के शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई। भिखारी के शरीर पर पेट्रोल डालने वाले योगेश सिदराम बुट्टे की उम्र 35 वर्ष है, जो अन्नपूर्णा नगर में रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उसे गुस्सा इस बात का था कि भिखारी ने उसके साथ गाली-गलौज की थी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अज्ञात आरोपी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जांच में पुलिस निरीक्षक सुनील रेजितवाड के मार्गदर्शन में पुलिस स्टेशन औसा के सहायक पुलिस निरीक्षक बालासाहेब नरवटे, सहायक पुलिस निरीक्षक महावीर जाधव, सहायक फौजदार कांबले, पुलिस अनमलदार गुट्टे, रतन शेख, समीर शेख, मुबाज सैयद, बालाजी चव्हाण, पडिले और गोमारे शामिल हैं।

Created On :   9 March 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story