- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लातूर
- /
- नीट पेपर लीक मामले में फरार इरान्ना...
सरगर्मी से तलाश: नीट पेपर लीक मामले में फरार इरान्ना के घर लगा है ताला, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
- आए दिन नए खुलासे
- सरगर्मी से आरोपियों की तलाश है शुरु
- सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
डिजिटल डेस्क, लातूर, संजय बुच्चे। नीट पेपर लीक मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में फरार आरोपी इरान्ना के घर पर ताला लगा है। लिहाजा पुलिस ने भी इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरु कर दिए हैं। इरान्ना कोंनगलवार के घर ताला जड़ा है। पुलिस टोल नाका के सीसीटीवी के माध्यम से तहकीकात कर रही है।
आशंका जताई जा रही है कि मामले की भनक लगते ही इरान्ना मशनाजी कोंगलवार रातो रात अपना गंगा धाम निवास छड़कर फरार हो गया। मामले के तार दिल्ली तक जुड़ गए हैं। शहर में नीट के निजी कोचिंग क्लासेस की संख्या भी ज्यादा है। जिसके माध्यम से लाखों रुपयों का भुगतान कर छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं।
अभिभावकों और छात्रों के बीच बढ़ी उलझने
नीट स्कोर वृद्धि के कारण उच्च शिक्षित छात्रों और अभिभावकों में भ्रम पैदा हुआ था, तय तारीख से पहले ही 'नीट' का रिजल्ट घोषित होने से छात्रों और अभिभावकों में शक गहराने लगा। इस मामले में दो आरोपियों से जुड़ी तहकीकात में कई खुलासे हो सकते हैं। जिसकी रिपोर्च का भी सभी को इंतजार है।
गिरफ्तार अध्यापक पठान और जाधव की एटीएस, लातूर डीवाईएसपी टीम और नांदेड़ की स्थानीय पुलिस पिछले चार दिन से पूछताछ कर रही है। आरोपी संजय जाधव और जलील पठान को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
Created On :   28 Jun 2024 6:29 PM IST