Latur News: होस्टल में 54 छात्र हुए फूड प्वॉइजनिंग के शिकार, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्‌टी

होस्टल में 54 छात्र हुए फूड प्वॉइजनिंग के शिकार, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्‌टी
  • फूड प्वाइजनिंग के शिकार छात्रों का इलाज
  • खाना खाने के बाद हुए बीमार

Latur News : संजय बुच्चे। विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग के शिकार छात्रों का इलाज किया गया। खाने के पंच पकवान से फूड प्वाइजनिंग होने की बात सामने आ रही है। शासकीय छात्रावास में छात्रों को खाने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत हुई। शनिवार 5 अक्टूबर को पूरनमल लाहोटी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास के छात्रों को शाम 7.30 बजे खाना दिया गया था। इसमें भिंडी, चपाती, चावल और दाल का सूप जैसे व्यंजन शामिल थे। लाहोटी शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले लगभग 54 स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ी। जिसके बाद विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया था। 6 अक्टूबर के दिन सभी को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई।

अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि सभी छात्रों की हालत स्थिर है। 5 अक्टूबर के दिन छात्रावास के छात्रों को खाना दिया गया था, जिसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। छात्रावास अधीक्षक ने तुरंत इसकी सूचना कॉलेज के प्राचार्य को दी। इसी बीच कॉलेज के प्रिंसिपल ने एंबुलेंस बुलाकर छात्रों को विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। साथ ही इसकी जानकारी छात्रों के अभिभावकों को भी दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक आधी रात तक करीब 50 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद रविवार सुबह 20 छात्रों और शाम 4 बजे सभी छात्रों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया।

इस घटना के बारे में बोलते हुए विलासराव देशमुख शासकीय मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. मोहिते ने कहा कि कुछ छात्रों को रात के खाने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी छात्रों को वापस हॉस्टल भेज दिया गया है। सभी छात्रों की हालत अब स्थिर है। विष बाधा की रिपोर्ट 8 दिन के बाद आने पर कुछ कहा जा सकेगा।

Created On :   6 Oct 2024 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story