Latur News: महाराष्ट्र में हर दिन 7 किसानों की आत्महत्या, कांग्रेस ने बीजेपी पर चलाए सियासी तीर

महाराष्ट्र में हर दिन 7 किसानों की आत्महत्या, कांग्रेस ने बीजेपी पर चलाए सियासी तीर
  • सियासी रंग में रंगा लातूर
  • कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हल्ला
  • मोदी पर साधा निशाना - पूछे तीखे सवाल

Latur News : जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, कांग्रेस बीजेपी पर आक्रामक होती जा रही है। किसान आत्महत्या का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र में हर दिन 7 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पिछले छह महीनों में 2,336 किसानों ने आत्महत्या कर ली और ये आंकड़े विधानमंडल में दिए गए थे, लेकिन अब इस पर सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है। खड़गे ने कहा कि यह झूठों की सरकार है। इन 50 खोके वालों को घर बैठा दिया जाए। जनता से अपील करते हुए खड़गे ने कहा कि मौका आ गया है, अब दलबदलुओं को सबक सिखाने की जरुरत है। खड़गे ने कांग्रेस उम्मीदवार अमित देशमुख के लिए वोट मांगे।

निशाना साधते हुए खड़गे ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था, साथ ही 2 करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी करने, महिलाओं को मुफ्त गैस देने के वादे किए थे। लेकिन सत्ता में आए दस साल हो गए हैं, और किए गए वादे हवा हो गए। खड़गे ने पूछा कि मोदी ने सोयाबीन का दाम क्यों नहीं दिया। केंद्र सरकार के कारण किसानों को सोयाबीन और कपास का उचित दाम नहीं मिला है। मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाई है। हर चीज पर टैक्स बढ़ाया है। सोयाबीन और कपास का रेट क्यों नहीं बढ़ाया गया? जब्कि विपक्ष में बैठे फडणवीस ने उस समय सोयाबीन के 6 हजार रुपए देने की मांग की थी।

खड़गे ने रोड शो को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। खड़गे ने कहा की विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने राज्य का सर्वांगीण विकास किया। जब विलासराव देशमुख ने अपना मंत्री पद संभाला था, तब विधान परिषद के तत्कालीन सभापती दादा साहब गवई ने भविष्यवाणी की थी कि विलासराव एक सफल मुख्यमंत्री होंगें। बात सच साबित हुई और देशमुख ने एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। इसी तरह अमित देशमुख और धीरज देशमुख को देखने पर विलासराव की छवि नजर आती है। विलासराव देशमुख के भाई दिलीपराव देशमुख परिवार के मुखिया हैं। जिन्होंने छह सीटें पर कांग्रेस को जीताने का दम भरा है।

हमने वादा पूरा किया-अमित देशमुख

इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार अमित देशमुख ने कहा कि हमने काम कर पिछले पांच साल में 2,400 करोड़ के विकास कार्य किए हैं। अपना वादा पूरा किया है।








Created On :   13 Nov 2024 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story