Kolhapur News: यूट्यूब देखकर 13 वर्षीय किशोर ने चलाए 37 राउंड फायर, रिटायर पुलिस अफसर की रिवाल्वर चुराई

यूट्यूब देखकर 13 वर्षीय किशोर ने चलाए 37 राउंड फायर, रिटायर पुलिस अफसर की रिवाल्वर चुराई
  • घर में काम करने वाली महिला का है बेटा
  • कोई जनहानि नहीं हुई, कारतूस उसी ने लोड किए
  • यूट्यूब देखकर रिवाल्वर में लोड की गोलियां

Kolhapur News - समीर मुजावर : कोल्हापुर के पसरीचा नगर इलाके में रिटायर पुलिस अधिकारी के घर में काम करने वाली 13 वर्षीय किशोर ने रिवॉल्वर चुरा ली और खिलौने की बंदूक समझकर उससे तकरीबन 37 राउंड फायर किए। उसने खुद ही कारतूस लोड किए। ये फायर हवा में और दिवार पर किए गए। यह तो अच्छा रहा कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना से पसरीचा नगर इलाके में खलबली मच गई। गोकुल शिरगाव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि कोल्हापुर के पुणे-बंगलुरू हाईवे के करीब पसरीचा नगर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कॉलोनी है, जहां रिटायर पुलिस अफसर महावीर भाऊ सकले रहते हैं। सकले ने अपनी अलमारी में जर्मन मेड 32 बोर आर्मीनियस राउंड लोड की हुई रिवाल्वर रखी हुई थी लेकिन उन्होंने अलमारी लॉक नहीं की थी। इस रिवाल्वर में सात कारतूस लोड होते हैं। घर में काम करने वाली नौकरानी के 13 वर्षीय बच्चे ने अलमारी में रखी हुई रिवाल्वर और वहां रखे हुए राउंड चुरा लिए। शुक्रवार के दिन दोपहर में अपने घर के दीवार पर दो राउंड फायर किए। इलाके में लाउड स्पीकर लगाए जाने से फायरिंग की आवाज नहीं आई। इस के बाद उसने अपने मित्र को साथ लेकर खुले मैदान में जाकर वहां तकरीबन 37 राउंड फायर किए। रिवाल्वर से गोलियां खत्म होने पर उसने दोबारा उसमें गोलियां लोड की और आखिर में सभी गोलियां खत्म होने के बाद रिवाल्वर को अनजान जगह फेंक दिया। जब पुलिस को इस बात की खबर मिली तो पुलिस तुरंत इस काम करने वाली महिला के घर पहुंचीं और उन्होंने पूछताछ की। बच्चे ने रिवॉल्वर चुराने की बात कबूली। मां को भी अपने बेटे की इस करतूत का पता नहीं था। बच्चा अपनी मां के साथ हमेशा उसकी मदद करने के लिए पुलिस अफसर के घर जाता था। 31 जनवरी को भी वह अपनी मां के साथ गया और पुलिस अफसर के बेडरूम की सफाई करने करने पहुंचा। उसने अलमारी में रखी रिवाल्वर और ड्रोन कैमरा भी चुराया। पुलिस ने रिवाल्वर और खाली कारतूस बरामद किए हैं

यूट्यूब देखकर रिवाल्वर में लोड की गोलियां

बच्चे ने पुलिस को बताया कि रिवाल्वर की गोलियां खत्म होने के बाद यूट्यूब देखकर उसने दोबारा उसके चैम्बर को खोलकर गोलियां भरी। हिंदी फिल्मों और सोशल मीडिया पर देखकर बच्चे ने रिवाल्वर चलाना सीखने की बात पुलिस को बताई। इस बात को सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई।

रिवाल्वर का लाइसेंस होगा निरस्त

रिटायर पुलिस अफसर महावीर सकले की लापरवाही के कारण किसी बेगुनाह को अपनी जान गवानी पड़ती लेकिन इस घटना में ऐसी कोई अनुचित बात नहीं हुई। पुलिस उप-अधीक्षक सुजीतकुमार क्षीरसागर ने बताया कि अब महावीर सकले के रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा।

..

Created On :   4 Feb 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story