Kolhapur News: नोटबंदी के 9 साल बाद भी महाराष्ट्र के जिला सहकारी बैंकों में जमा हैं चलन से बाहर हुए 101 करोड़

नोटबंदी के 9 साल बाद भी महाराष्ट्र के जिला सहकारी बैंकों में जमा हैं चलन से बाहर हुए 101 करोड़
  • कोल्हापुर डीसीसी बैंक में 25.3 करोड़
  • पुणे डीसीसी बैंक में 22.2 करोड़ रुपये जमा

Kolhapur News. समीर मुजावर। नोटबंदी को नौ साल बीत गए हैं, बावजूद इसके महाराष्ट्र के आठ जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में चलन से बाहर हो चुके करीब 101.2 करोड़ रुपये के नोट जमा हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इन नोटों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिससे के चलते इन बैंकों को नकदी को सुरक्षित रखने में दिक्कतें आ रही हैं। इन बैंकों में हर तीन महीने में नोटों पर दीमक रोधी रसायन छिड़कना पड़ रहा है,और उन्हें अलग-अलग कमरों में सुरक्षित रखा जा रहा है।

कोल्हापुर डीसीसी बैंक में 25.3 करोड़ तो पुणे डीसीसी बैंक में 22.2 करोड़ रुपये जमा

सबसे अधिक कोल्हापुर डीसीसी बैंक में 25.3 करोड़ रुपये तो पुणे डीसीसी बैंक में 22.2 करोड़ रुपये जमा हैं। नासिक में 21.3 करोड़ रुपए, सांगली में 14.7 करोड़, अहमदनगर में 11.7 करोड़, नागपुर में 5 करोड़, वर्धा में 78 लाख रुपए, अमरावती में 11 लाख रुपए कुल 101.2 करोड़ रुपए जमा हैं। आठ डीसीसी बैंकों में से एक के प्रबंध निदेशक ने मीडिया को बताया कि नोटबंदी के बाद तय समय सीमा के भीतर ये नोट जमा नहीं किए गए, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नकदी स्वीकार करने से इनकार कर दिया। एमडी ने कहा, " यदि आरबीआई इसे बदलने से इनकार करता है तो इसे अनावश्यक रूप से घाटे के रूप में दिखाया जा सकता है।"

Created On :   31 March 2025 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story