Kolhapur News: कोल्हापुर पुलिस ने बुलेट के अवैध साइलेंसर रोडरोलर के नीचे पचकाए, की कार्रवाई

कोल्हापुर पुलिस ने बुलेट के अवैध साइलेंसर रोडरोलर के नीचे पचकाए, की कार्रवाई
  • तकरीबन 1200 दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई
  • 12 लाख रूपयों का माल बरामद किया गया

Kolhapur News. कोल्हापुर ट्रैफिक और इचलकरंजी ट्रैफिक पुलिस ने तकरीबन 1200 दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई की है जिसमे अवैध तरीके से बुलेट को लगाए गए बड़ी आवाज के साइलेंसर को जब्त किया गया था, इन सभी 737 सायलेंसर को शुक्रवार को भरे चौक में नागरिकों के सामने रोडरोलर चढ़ाकर नष्ट किये गए. 2 हजार से लेकर तकरीबन 20 से 22 हजार रुपयों तक के ब्रांडेड सायलेंसर जब्त किए गए गए जिसमे 12 लाख रूपयों का माल बरामद किया गया है, इसमे ये साइलेंसर भी शामिल हैं। इस कार्रवाई को सिटी डीवाईएसपी अजित टिके और ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक नंदकुमार मोरे के निगरानी में अंजाम दिया गया.

कोल्हापुर पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने जिला एसपी महेंद्र पंडित के आदेश पर भारी आवाज के बुलेट के अवैध रूप से लगाये गए सायलेंसर पर कार्रवाई शुरू की है, कॉलेज युवाओं और बाकी नागरिकों के बुलेट वाहन पर कंपनी के लगे वैध साइलेंसर निकालकर के युवाओं ने अवैध और भारी आवाज के साइलेंसर लगाए हैं, उनपर इचलकरंजी और कोल्हापुर ट्रैफिक पुलिस ने कुल 12 दुपहिया वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 737 ऐसे साइलेंसर जब्त किए हैं, और कुल 12 लाख रूपयों का माल जब्त किया है, एसपी महेंद्र पंडित के आदेश से रोडरोलर से साइलेंसर नष्ट किए गए। इस कार्रवाई को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ लगी हुई थी, कुछ ही देर में इस कार्रवाई के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए..शहर में इस कार्रवाई की चर्चा भी जोरों पर है।

Created On :   10 Jan 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story