Kolhapur News: राहुल गांधी बोले - हम आरक्षण की सीमा को 50% से ऊपर बढ़ाएंगे, जातिगत जनगणना भी कराएंगे

राहुल गांधी बोले - हम आरक्षण की सीमा को 50% से ऊपर बढ़ाएंगे, जातिगत जनगणना भी कराएंगे
  • संविधान के अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज की विचारधारा
  • हम आरक्षण की सीमा को 50% से ऊपर बढ़ाएंगे
  • दलित टेम्पो ड्राईवर के घर पहुंचे राहुल

Kolhapur News : सोमदत्त शर्मा। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संविधान और छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर जमकर हमला बोला। कोल्हापुर के कसबा बावड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराजा की प्रतिमा के अनावरण के बाद राहुल ने कहा कि उनकी नियत गलत थी, इसलिए कोकण में शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूट गई। उन्होंने कबा कि कुछ लोग संविधान को मानते तो हैं लेकिन उसके रास्ते पर चलते नहीं हैं। संविधान सम्मान सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दलितों का इतिहास मिटाया जा रहा है। कुछ चंद लोगों के हाथ में देश की कमान आ गई है और यह सब आरएसएस और भाजपा के लोग कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आने पर आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाया जाएगा एवं जातिगत जनगणना की जाएगी। ताकि यह पता लग सके कि आखिर देश में किस जाति के कितने लोग हैं। राहुल ने कहा कि भले ही मैंने स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई विदेश में की। पर मेरी प्राथमिक शिक्षा भारत में ही हुई थी। उन्होंने कहा कि मैंने स्कूल में दलितों का इतिहास नहीं पढा, क्योंकि पहले से ही दलितों का इतिहास मिटाया जा रहा है। हमारी शिक्षा व्यवस्था का निजीकरण किया जा रहा है। गरीब बच्चा अच्छा बनने का सपना तो देख सकता है लेकिन वह बन नहीं पाता, क्योंकि अच्छे स्कूल या कॉलेज में पढ़ने के लिए 10-20 लाख के डोनेशन मांगे जाते हैं। मैंने कहा कि आज छह लोग चक्रव्यूह चला रहे हैं। किसी भी बड़े संस्थान में दलित और ओबीसी नहीं दिखते हैं। यहां तक कि राष्ट्रपति भवन और राम मंदिर के उद्घाटन की बारी आती है तो देश की आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में अब कोई जाना नहीं चाहता। क्योंकि न तो अग्निवीर को पेंशन मिलती है और न ही शहीद का दर्जा। यही कारण है अग्निवीर सेंटर खाली पड़े हुए हैं।

राहुल ने कहा कि बात छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की नहीं है, बल्कि उनकी नैतिकता का पालन करने की भी है। शिवाजी महाराज जिस कार्य के लिए लड़े और जिए, उस कार्य को हमें भी आत्मसात करना चाहिए। शिवाजी महाराज ने सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर महान कार्य किया और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज नहीं होते तो कोई संविधान नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि देश में दो विचारधाराएं हैं, एक विचार धारा जो देश को एकजुट करती है और सबको साथ लेकर चलती है और दूसरी विचारधारा वह है जो संविधान को नष्ट कर रही है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नियत खराब थी इसलिए शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई। लेकिन हम शिवाजी महाराज की विचारधारा और मूर्ति को ढहने नहीं देंगे।

दलित टेम्पो ड्राईवर के घर पहुंचे राहुल

इससे पहले राहुल गांधी कोल्हापुर के उचगांव में दलित टेम्पो ड्राइवर अजीत तुकाराम सांधे के घर गए और उनसे और उनके परिवार से चर्चा की। राहुल ने छत्रपति राजर्षि शाहूजी महाराज की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि भी दी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक सतेज (बंटी) पाटील, बाला साहेबा थोरात आदि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Created On :   5 Oct 2024 3:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story