- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कोल्हापुर
- /
- उद्धव ठाकरे की हुंकार - छत्रपति का...
Kolhapur News: उद्धव ठाकरे की हुंकार - छत्रपति का महाराष्ट्र पिलाएगा मोदी-शाह को पानी
- देवा भाऊ, जैकेट भाऊ, दाढ़ी भाऊ हैं खानेवाले भाऊ
- हमें राज ठाकरे के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं: संजय राऊत
Kolhapur News : समीर मुजावर| राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महायुति पर जमकर निशाना साधा है। कोल्हापुर के आदमापुर में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार केपी पाटील की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अगले 15 दिनों के लिए महाराष्ट्र में रहना चाहिए और यहां से जाते वक्त कड़वे निंबू ले जाने के लिए तैयार भी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का यह महाराष्ट्र तब तक चुप नहीं बैठेगा, जब तक आप (मोदी-शाह) को पानी नहीं पिलाएगा। उन्होंने कहा कि गद्दारों को दफन किए बगैर चुप नहीं बैठेंगे।
शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोल्हापुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र को कोई भी न्याय नहीं दे रहा है। यह लोग महाराष्ट्र को बेचना चाहते हैं और सब कुछ धोखे से बेचा जा रहा है। ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया और अब तीन-तीन भाई सामने आ रहे हैं। देवा भाऊ, जैकेट भाऊ और दाढ़ी भाऊ आ गए हैं। यह कोई भाई-वाई नहीं हैं, सभी खाऊ भाई हैं। ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी बुधवार को मुंबई आ रहे हैं और हम अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। जिसमें महिलाओं और बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की बात कही गई है।
धारावी में भूमिपुत्रों के लिए बनाएंगे मकान: उद्धव ने कहा कि जब तक मैं मुख्यमंत्री था, तब तक एक भी उद्योग महाराष्ट्र के बाहर नहीं जाने दिया। दिल्ली में हमने ताकत दिखाई थी। अब भाजपा की चाल है कि जनता भूख से मरे तो मरे, लेकिन सभी उद्योग अंबानी के गले में डालकर रहेंगे। आपको मोदी और शाह का महाराष्ट्र चाहिए या शाहू, फुले, आंबेडकर का, यह आपको तय करना है। लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। हमारी सरकार आने पर लड़को को भी मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, क्योंकि दोनों ही देश के आधार हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई सभी की है। धारावी और मुंबई इलाके में महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों के लिए कम दामों में हमारी सरकार मकान बनाएगी।
हमें राज ठाकरे के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं: संजय राऊत
उधर शिवसेना पार्टी और चुनाव चिह्न धनुष-बाण को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर राजनीति गरमा गई है। शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की प्रॉपर्टी है, यह बताने के लिए हमें राज ठाकरे के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। राऊत ने कहा कि राज ठाकरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बोलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने ही शिवसेना को एकनाथ शिंदे को दिया था। राऊत के बयान पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पार्टी और चुनाव चिह्न को कांग्रेस के पास गिरवी रख दिया गया था, उसे हमने छुड़ाने का काम किया है। हमारी पार्टी शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचारों को लेकर आगे बढ़ रही है। राज ठाकरे के बयान के बाद संजय राऊत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महायुति के लिए चुनाव प्रचार किया था, तब यह सवाल राज ठाकरे ने क्यों नहीं उठाया? राऊत ने कहा कि मोदी और शाह ने हमारी पार्टी को एकनाथ शिंदे को दे दिया, तब यह सवाल राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से क्यों नहीं पूछा? उन्होंने कहा कि राज मूल मुद्दों को छोड़कर जो बात कर रहे हैं, उस पर महाराष्ट्र की जनता उन्हें देख रही है। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने शिवसेना पार्टी और चुनाव चिह्न को लेकर जो बयान दिया है, उसको लेकर हमें राज ठाकरे के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। राऊत ने कहा कि इसके लिए बालासाहेब ठाकरे उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
Created On :   6 Nov 2024 8:14 PM IST