- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा प्राकट्योत्सव पर गौरीघाट में...
Jabalpur News: नर्मदा प्राकट्योत्सव पर गौरीघाट में वन-वे रहेगा ट्रैफिक

Jabalpur News । आगामी 4 फरवरी को नर्मदा प्राकट्योत्सव पर नर्मदा तटों के लिए नर्मदा घाटों पर आवागमन, पार्किंग, भंडारा सहित फूल माला व प्रसाद के विक्रय करने के लिए जगह तय कर दी गई है। इसके साथ ही ग्वारीघाट, तिलवारा और भेड़ाघाट में ट्रैफिक व्यवस्था भी बनाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। इसके साथ ही धारा 163 के तहत मेला स्थल पर लाउड स्पीकर एवं डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 4 फरवरी को नर्मदा नदी के घाटों में नौका संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन द्वारा गौरीघाट क्षेत्र में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।मेला क्षेत्र में आतिशबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
नर्मदा प्राकट्योत्सव प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में दोपहिया व चार पहिया वाहनों के आवागमन, पार्किंग, भंडारा एवं अस्थाई फूल माला व प्रसाद आदि विक्रय की दुकानों की निम्नानुसार व्यवस्था निर्धारित की गई है। गौरीघाट के लिए वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत चार पहिया एवं दोपहिया वाहन रामपुर चौक से बादशाह हलवाई मंदिर पोलीपाथर होते हुए गौरीघाट की ओर आ सकते हैं। तिलहरी-भटौली से गौरीघाट की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रामपुर चौक-बादशाह हलवाई मंदिर से पोलीपाथर होकर गौरीघाट की ओर आने वाले वाहन रेतनाका से डायवर्ट किए जाकर अवधपुरी होते हुए आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड एवं गीताधाम के सामने ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। दर्शन के बाद आयुर्वेदिक कॉलेज से भटौली-तिलहरी होते हुए शहर की ओर वापस जा सकते हैं। फूल माला व प्रसाद का विक्रय - फूल माला, पूजन सामग्री व प्रसाद विक्रय की सभी छोटी अस्थाई दुकानें झंडा चौक से लेकर घाटों तक प्रतिबंधित हैं। सभी दुकानें आयुर्वेद कॉलेज खेल मैदान के सामने रामलला मंदिर के सामने से पुरानी छोटी लाइन वाले मार्ग पुराना ग्वारीघाट स्टेशन तक लगेंगी।
भंडारा व्यवस्था - रामपुर तिराहे से गौरीघाट तक रोड में लगने वाले भंडारों के लिए झंडा चौक के सामने पुरानी छोटी लाइन से गौरीघाट स्टेशन रोड एवं आयुर्वेदिक कॉलेज खेल मैदान की दीवार के किनारे जगह आरक्षित की गई है। भंडारे हेतु चिन्हित स्थल का आवंटन नगर निगम जबलपुर द्वारा किया जाएगा। तिलवारा एवं भेड़ाघाट में पार्किंग - शहर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े और मध्यम वाहन त्रिपुरी चौक, मेडिकल, शास्त्रीनगर से सगड़ा तिराहा तक जा सकेगें। यहाँ से सगड़ा बायपास जाएँगे। सिवनी तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े और मध्यम वाहन तिलवारा पुल से शहर की तरफ नहीं जा सकेंगें। सगड़ा बायपास की ओर से जाने वाले वाहन मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन और लोडिंग वाहन चौकीताल बायपास से भेड़ाघाट की ओर नहीं जा सकेंगे। सगड़ा बायपास की ओर से आनी वाली मेट्रो बसें एवं सवारी ऑटो और आपे चौकीताल से लम्हेटाघाट होकर भेड़ाघाट हाईस्कूल भड़पुरा तिराहा तक ही जा सकेंगे। भेड़ाघाट चौराहे की ओर से जाने वाले वाहन- मेट्रो बसों के अलावा सभी प्रकार के भारी वाहन और लोडिंग वाहन सरस्वतीघाट मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे।
दो सब स्टेशनों से होगी सप्लाई, अमला रहेगा तैनात
नर्मदा प्राकट्योत्सव पर बिजली आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल और ओएंडएम सर्किल ने तैयारियाँ का ली हैं। तीनों घाटों पर निर्बाध आपूर्ति रहे इसके लिए सप्लाई को 33 केवीए के दो सब स्टेशनों से जोड़ा गया है। यदि एक जगह से सप्लाई बाधित होती है तो दूसरे सब स्टेशन से तत्काल सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इतना ही नहीं 11 केवीए के दो अलग-अलग फीडर के साथ जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है। पिछले दिनों सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा और उनकी टीम ने ग्वारीघाट और तिलवारा व ओएंडएम के अधीक्षण अभियंता नीरज कुचया व उनकी टीम ने भेड़ाघाट, सरस्वतीघाट, न्यू भेड़ाघाट और लम्हेटा घाटों का निरीक्षण किया। जिसके बाद पिछले दस दिनों से लगातार दस अधिकारियों और लाइनमैनों की टीमों द्वारा वहाँ काम किया जा रहा है। सोमवार रात से तीनों घाटों पर अफसरों और लाइनमैन समेत कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। ट्रांसफाॅर्मरों पर विशेष दस्ता तैनात किया जाएगा। टीम बुधवार सुबह तक तैनात रहेगी।
Created On :   2 Feb 2025 11:01 PM IST