- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टिमरी हत्याकांड: रिमांड खत्म, सातों...
Jabalpur News: टिमरी हत्याकांड: रिमांड खत्म, सातों आरोपियों को भेजा गया जेल

jabalpur News। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के 4 युवकों की बेरहमी से हत्या करने के मामले में 7 आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया था। रविवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से सभी को जेल भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त तलवार, चाकू, फरसा, कुल्हाड़ी आदि हथियार बरामद किए।
ज्ञात हो कि जुआ खेलने से रोकने की रंजिश के चलते गत सोमवार को टिमरी गाँव के सतीश पाठक उर्फ गुंजन उम्र 40 वर्ष, मनीष उर्फ चंदन पाठक उम्र 34 वर्ष, समीर दुबे उम्र 20 वर्ष और अनिकेत दुबे उम्र 25 वर्ष की हत्या कर दी गई थी, वहीं मुकेश दुबे और विपिन दुबे घायल हो गए थे। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को पचमढ़ी से गिरफ्तार किया था। अमित साहू और प्रदीप साहू को न्यायालय ने 30 जनवरी को जेल भेज दिया था, वहीं रिमांड पर लिए गये आरोपी नारायण साहू, चन्द्रभान साहू, दिनेश साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू और संदीप नामदेव की पुलिस रिमांड रविवार काे खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से सभी को जेल भेजा गया।
वारदात के लिए खरीदी थी कार
जाँच में खुलासा हुआ कि वारदात में शामिल दिनेश उर्फ दिन्नू ने वारदात के कुछ दिनों पहले साढ़े पाँच लाख रुपए में एसयूवी कार एक ज्वेलर्स शॉप संचालक से खरीदी थी। उस कार को दिनेश ने अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराया था। इसी कार में सवार होकर आरोपी वारदात करने पहुँचे थे और फिर उसी कार से पचमढ़ी भागे थे।
Created On :   2 Feb 2025 10:46 PM IST