- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेहतर कार्यों पर मिलेगा इनाम और...
जबलपुर: बेहतर कार्यों पर मिलेगा इनाम और लापरवाही पर सजा भी
- पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए कई निर्देश
- आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो
- बदमाशों और आदतन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस विभाग के जो भी अधिकारी बेहतर कार्य करेंगे, उन्हें उचित इनाम दिया जाएगा, लेकिन जो अपने कामों में लापरवाही बरतेगा तो उसे सजा भी मिलेगी।
ऐसे निर्देश शुक्रवार को आईजी अनिल कुमार कुशवाह ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयाेजित जिले के राजपत्रित अधिकारियाें और थाना प्रभारियों की बैठक में दिए।
पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने और उनके कार्यक्षेत्र के संबंध में जानकारी लेने के उपरांत आईजी ने कहा कि एससी, एसटी, महिलाएँ, बुजुर्ग एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों में पुलिस अपनी संवेदनशीलता दिखाए।
इस वर्ग की समस्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
चुनाव के पूर्व शुरू करें बदमाशों पर कार्रवाई
आईजी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो, इसके लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए जाएँ। इसके लिए बदमाशों और आदतन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में आईजी ने बताया कि केंट थानांतर्गत पेन्टीनाका से गणेश चौक, इलाहाबाद चौराहे से जीसीएफ चुंगी चौकी, गढ़ा थाने से मेडिकल तिराहा,एसबीआई चौक से अहिंसा चौक और छोटीलाइन फाटक से गोरखपुर तक जीरो टॉलरेंस जोन बनाया गया है।
उन्होंने इस कोशिश को बेहतर प्रयास बताते हुए मौके पर तैनात होने वाले अधिकारी एवं पुलिस जवानों को ईमानदारी से कार्य करने और सड़क हादसों का ग्राफ कम करने के लिए भी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश जारी किए।
Created On :   24 Feb 2024 12:40 PM GMT