जबलपुर: लाखों खर्च करके 6 महीने पहले बनाई सड़क के उड़े धुर्रे, पैदल चलने लायक भी नहीं बची

लाखों खर्च करके 6 महीने पहले बनाई सड़क के उड़े धुर्रे, पैदल चलने लायक भी नहीं बची
  • बिलहरी स्थित प्रथम रेसिडेंसी से लगी कई काॅलोनियों के नागरिक परेशान
  • भ्रष्टाचार के चलते कोई भी निर्माण कार्य बिना क्वालिटी के किया जाता है
  • सुधार के नाम पर कुछ ही जगहों पर पैच वर्क के नाम पर डामर के थिगड़े लगाकर लीपापोती कर दी गई।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सड़क, पानी, सफाई और बिजली ये आम जनता की रोजमर्रा की जरूरतें हैं। नागरिकों की इन मौलिक सुविधाओं को पूरा करने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है।

क्योंकि भ्रष्टाचार के चलते कोई भी निर्माण कार्य बिना क्वालिटी के किया जाता है, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग करने वालों को आम जनता की सुविधाओं से ज्यादा अपने कमीशन की फिक्र रहती है।

इसी तरह की अनदेखी का खामियाजा इन दिनों बिलहरी स्थित प्रथम रेसिडेंसी से लगी कई काॅलोनियों के लोग भुगत रहे हैं। इन काॅलोनियों में पिछले 6 माह पूर्व ही लाखों की लागत से नई सीसी रोड का निर्माण हुआ था। लेकिन अब ये सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं बची।

थिगड़े लगाकर कर दी गई लीपापोती

इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों ने कई बार नगर निगम में शिकायतें कीं, लेकिन सुधार के नाम पर कुछ ही जगहों पर पैच वर्क के नाम पर डामर के थिगड़े लगाकर लीपापोती कर दी गई।

पूरी तरह जर्जर हुईं सड़कें, रोज हो रहे हादसे

प्रथम रेसिडेंसी से लगे नर्मदा नगर और आसपास की कई छोटी काॅलोनियों के लोग मेन रोड तक पहुँचने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सड़क के परखच्चे उड़ने के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन स्कूली बच्चों को होती है, जो साइकिल से आते-जाते हैं।

Created On :   24 Feb 2024 11:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story