जबलपुर: जाँच रिपोर्ट साैंपी, स्कूल संचालक, पब्लिशर्स और कई अन्य की भी मिलीभगत सामने आई

जाँच रिपोर्ट साैंपी, स्कूल संचालक, पब्लिशर्स और कई अन्य की भी मिलीभगत सामने आई
  • कॉपी-किताबों से लेकर जूते और यूनिफाॅर्म विक्रेताओं का बना सिंडीकेट, प्रशासन अब तगड़ी कार्रवाई के फेर में
  • किताबों से शुरू हुआ मामला यूनिफाॅर्म और जूतों की दुकानों तक भी पहुँचा
  • छापेमारी के बाद एसडीएम और तहसीलदारों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंप दी है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दो दिनों से शिक्षा के व्यापार के खिलाफ चल रही कार्रवाई अब परिणाम तक पहुँचने वाली है। लगातार कॉपी-किताबों की दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी के बाद एसडीएम और तहसीलदारों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंप दी है।

रिपोर्ट के आधार पर अब कार्रवाई शुरू होगी। बताया जाता है कि अधिकारियों को स्कूल संचालक से लेकर पब्लिशर्स के बीच साँठगाँठ के सबूत मिले हैं, लेकिन वे कितने पुख्ता हैं और उनके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है या नहीं, यह कलेक्टर को तय करना होगा।

बताया जाता है कि कई कॉपी-किताबों की दुकानों में अधिक दामों पर विक्रय होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की थी। किताबों से शुरू हुआ मामला यूनिफाॅर्म और जूतों की दुकानों तक भी पहुँचा, लेकिन अभी जाँच और सबूत जुटाने पर ही पूरा ध्यान दिया जा रहा था।

बुधवार को विजय नगर और रामपुर में कार्रवाई की गई थी और वहाँ की कार्रवाई के बाद रिपोर्ट तैयार कर ली गई।

Created On :   5 April 2024 9:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story