जबलपुर: 30 एमएम बम के फ्यूज में स्पार्क बिल्डिंग नंबर 1117 में हड़कंप

30 एमएम बम के फ्यूज में स्पार्क बिल्डिंग नंबर 1117 में हड़कंप
  • बाल-बाल बचे आयुध कर्मी, एक झुलसा, सेक्शन एफ-9 में देर रात हादसा
  • सेक्शन में मौजूदा कर्मी इधर-उधर दौड़े, साथ ही प्रशासन को खबर की
  • सूचना पर तत्काल फायर और सेफ्टी की टीमें सेक्शन की तरफ दौड़ीं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया की बिल्डिंग नंबर 1117 में सोम-मंगल की दरमियानी रात 30 एमएम बीएमपी-2 बम के फ्यूज में स्पार्किंग हो गई। जोरदार धमाके के साथ तेज चिंगारी निकलीं, जिससे बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। फ्यूज की चिंगारी से एक आयुध कर्मी का हाथ झुलस गया है।

ओएफके में सेक्शन एफ-9 में रात तकरीबन 12 बजे 30 एमएम बीएमपी-2 के फ्यूज ए-670 में फिनिशिंग कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान कर्मचारी के हाथ में रखे फ्यूज से जोर की चिंगारी निकाली। कर्मचारी को कुछ समझ में आता, इससे पहले ही बारूद की स्पार्किंग से उसका बायाँ हाथ बुरी तरह झुलस गया।

फायर और सेफ्टी टीमें दौड़ीं

सेक्शन में मौजूदा कर्मी इधर-उधर दौड़े, साथ ही प्रशासन को खबर की। सूचना पर तत्काल फायर और सेफ्टी की टीमें सेक्शन की तरफ दौड़ीं। एंबुलेंस भी पहुँची और फिर घायल कर्मचारी को तत्काल निर्माणी के अस्पताल में ले जाया गया। कर्मचारी को भर्ती कर लिया गया है।

सेक्शन में वर्किंग के दौरान फ्यूज में हल्का-सा स्पार्क हुआ। इससे एक कर्मचारी थोड़ा प्रभावित हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अविनाश शंकर, ज्वाॅइंट जीएम, ओएफके

Created On :   20 March 2024 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story