- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तीन सफाई समितियों पर लगाई 7 लाख 9...
जबलपुर: तीन सफाई समितियों पर लगाई 7 लाख 9 हजार रुपए की पेनाल्टी
- सफाई कार्य में लापरवाही करने पर की गई कार्रवाई
- तीन सफाई समितियाँ निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मियों से काम करा रही हैं।
- सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सफाई समितियों का ठेका निरस्त कर दिया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम ने सफाई कार्य में लापरवाही करने पर तीन सफाई समितियों पर 7 लाख 9 हजार 551 रुपए की पेनाल्टी लगाई है। यह कार्रवाई निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मियों को लगाने पर की गई है।
निगमायुक्त प्रीति यादव ने सफाई समितियों को चेतावनी दी है कि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सफाई समितियों का ठेका निरस्त कर दिया जाएगा।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि 1 से 7 मार्च तक सफाई समितियों द्वारा लगाए जा रहे सफाई कर्मियों की जाँच कराई गई।
इसमें पाया गया कि तीन सफाई समितियाँ निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मियों से काम करा रही हैं।
जाँच के बाद आर. प्रियांशी कंपनी एंड फैसिलिटी पर 4 लाख 17 हजार 828, बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस नेपियर टाउन पर 2 लाख 76 हजार 590 रुपए और अल्ट्रा क्लीन एंड केयर सर्विसेस पर 15 हजार 133 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसके साथ ही सफाई समितियों के कर्मियों की गिनती भी की जा रही है। शहर में सफाई कार्यों से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
Created On :   20 March 2024 12:39 PM GMT