- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एमयू में बनेगा नर्सिंग-पैरामेडिकल...
जबलपुर: एमयू में बनेगा नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेज
- उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में हुई मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की सामान्य परिषद की बैठक
- उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया
- मेडिकल कॉलेज की रिक्त भूमि पर मार्केट बनाने महापौर ने माँगी अनुमति
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेज बनेगा। वहीं मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विभाग की ओपीडी ग्राउंड फ्लोर पर बनेगी।
इसके अलावा कॉलेज में 16 करोड़ रुपए की लागत से क्रिटिकल केयर सेंटर भी बनाया जाएगा। इसके लिए स्थान का चयन भी शीघ्र होगा। उक्त निर्देश उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल की सामान्य परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
बैठक में विधायक अजय विश्नोई, अभिलाष पांडे व नीरज सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, संभागीय कमिश्नर अभय वर्मा, डीन डॉ. गीता गुइन, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, एमयू कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल, अधीक्षक डाॅ. अरविंद शर्मा, डाॅ. अवधेश प्रताप सिंह, डॉ. परवेज सिद्दीकी, डॉ. शिशिर चनपुरिया, आईएमए अध्यक्ष डॉ. अविजीत विश्नोई के साथ अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने परीक्षा समय पर कराने के संबंध में बैठक ली।
रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक- डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर विंध्य क्षेत्र में रेल विस्तार को लेकर चर्चा की। बैठक में पमरे जीएम शोभना बंदोपाध्याय, मनोज अग्रवाल, डाॅ. जितेंद्र जामदार, आशीष दुबे उपस्थित रहे।
कर्मचारी संगठनों ने सौंपे ज्ञापन- म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अध्यक्ष रविन्द्र राय के नेतृत्व में 6 सूत्रीय माँगें, मप्र चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी संघ द्वारा संयोजक वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में 4 सूत्रीय ज्ञापन और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा अध्यक्ष सतेंद्र भट्ट के नेतृत्व में 5 सूत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला से भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने मुलाकात कर जबलपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा की। इस दौरान शुभम अवस्थी सहित अन्य मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज की रिक्त भूमि पर मार्केट बनाने महापौर ने माँगी अनुमति
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को पत्र सौंपकर नगर निगम ने मेडिकल कॉलेज की रिक्त भूमि पर पीपीपी मोड पर मार्केट बनाने की अनुमति माँगी है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मेडिकल कॉलेज की जमीन से अतिक्रमणकारियों को भी विस्थापित करने की माँग की है।
पत्र में कहा गया है कि बीपीएल कार्ड धारकों के लिए नि:शुल्क सीटी स्कैन और एमआरआई की व्यवस्था की जाए। मेडिकल कॉलेज में नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की माँग की गई है।
पत्र में कहा गया है कि नगर निगम के सभी 79 वार्डों में संजीवनी क्लीनिक खुलनी चाहिए। वर्तमान में 53 संजीवनी क्लीनिकों की स्वीकृति राज्य शासन ने दी है, जल्द ही 26 और संजीवनी क्लीनिकों की स्वीकृति प्रदान की जाए।
Created On :   2 Feb 2024 4:13 PM IST