- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समर सीजन में 7 स्पेशल ट्रेनों से हो...
Jabalpur News: समर सीजन में 7 स्पेशल ट्रेनों से हो सकेगा सफर

- यात्रियों को राहत: अप्रैल माह के दौरान पश्चिम मध्य रेल द्वारा विभिन्न रूटों पर संचालित की जा रही हैं ट्रेनें
- इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से करीब 15 सौ से 2 हजार लोगों का सफर आसान हो सकेगा।
Jabalpur News: गर्मी के दिनों में शहर से बाहर जाकर छुट्टी बिताने का प्लान बना रहे लोगों के लिए यह राहत की बात है कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए रेल प्रशासन ने करीब 7 स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी दी है। इनमें से चार जोड़ी ट्रेनें जबलपुर मुख्य स्टेशन से चलेंगी। इसके अलावा अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों से चलकर जबलपुर होकर गुजरेंगी, ताकि इन ट्रेनों में भी जबलपुर से जाने वाले यात्रियों को लाभ मिल सके।
हालांकि ये सभी स्पेशल ट्रेनें साप्ताहिक हैं जो अप्रैल माह में चलेंगी। 15 सौ से 2 हजार तक यात्रियों को मिलेगी राहत: रेलवे का मानना है कि इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से शहर से यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। जिन लोगों की वेटिंग क्लीयर नहीं हो पाती है, वे इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट तक प्राप्त कर सकते हैं।
इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से करीब 15 सौ से 2 हजार लोगों का सफर आसान हो सकेगा। इसके साथ ही उत्तर भारत व दक्षिण और मध्य भारत की ओर जाने वाले यात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी।
बिना लायसेंस बेच रहे थे खाद्य सामग्री
स्टेशनों पर बिना लायसेंस खाद्य सामग्री बेचने वालों के साथ ही नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने और बिना टिकट प्लेटफाॅर्म में घूमने वालों के खिलाफ आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तीसरे दिन 19 लोगाें के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरब के निर्देशन में टीम द्वारा रविवार को स्टेशन परिसर में पहुंचकर खाद्य सामग्री बेचने वालों की जांच की गई। इस दौरान करीब एक दर्जन वेंडर पकड़े गए जिनके पास खाद्य सामग्री बेचने का लायसेंस नहीं था।
Created On :   7 April 2025 4:10 PM IST