Jabalpur News: जबलपुर से बढ़ी ट्रेनें बीच राह में थमीं दो घंटे तक प्रभावित रहा रेल ट्रैफिक

जबलपुर से बढ़ी ट्रेनें बीच राह में थमीं दो घंटे तक प्रभावित रहा रेल ट्रैफिक
  • प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से ट्रेनें ओव्हर लोड, प्लेटफाॅर्म पर भी भीड़ बढ़ी
  • मौनी अमावस्या के दिन संगम स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्सुकता रहती है।
  • हालात ये रहे कि यात्रियों को जहाँ जगह मिली वहीं खड़े होकर उन्होंने सफर किया।

Jabalpur News: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या में स्नान करने को लेकर जबलपुर प्लेटफार्म पर बुधवार को श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। मंगलवार की देर रात से लेकर बुधवार को दिन भर ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ नजर आई। हालात ये रहे कि यात्रियों को जहाँ जगह मिली वहीं खड़े होकर उन्होंने सफर किया।

ट्रेनों के साथ प्लेटफाॅर्मों पर भी काफी भीड़ रही। प्रयागराज स्टेशन पर भीड़ और ट्रेनों के ट्रैक पर होने के कारण जबलपुर से रवाना हुई कुछ ट्रेनों को सतना और मानिकपुर में ही रोक दिया गया। जिससे घंटों रेल यातायात अवरुद्ध रहा।

सुबह 4 बजे से थम गए ट्रेनों के पहिए

मौनी अमावस्या के दिन संगम स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्सुकता रहती है। इस लिहाज से बुधवार को हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। दूसरी तरफ चारपहिया वाहन को रीवा के आगे जाने से रोक दिया गया। इससे सड़क मार्ग पर भी कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही।

दूसरी ओर प्रयागराज स्टेशन पर ट्रेनें काफी देर तक खड़ी रहीं। इस कारण जबलपुर से इस ओर जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज रेल प्रशासन ने स्टेशन पर लेने से मना कर दिया। यही वजह है कि सुबह 4 बजे से आधा दर्जन ट्रेनों के पहिए सतना और मानिकपुर स्टेशन पर थम गए। ये ट्रेनें दो से ढाई घंटे तक स्टेशन व आउटर पर खड़ी रहीं। इसके बाद जब ट्रैक खाली हुआ तो धीरे-धीरे इन्हें आगे रवाना किया गया, जिससे वे तीन से चार घंटे देरी से प्रयागराज तक पहुँच सकीं।

Created On :   30 Jan 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story