Jabalpur News: हाईवे पर थमी रफ्तार, नागपुर रूट के वाहनों को बहोरीपार के टोल पर रोका

हाईवे पर थमी रफ्तार, नागपुर रूट के वाहनों को बहोरीपार के टोल पर रोका
  • जबलपुर से कटनी-रीवा तक कई किमी की सड़कें जाम
  • जगह-जगह थमे पहिए, यात्रियों की आफत, पुलिस, प्रशासन ने माेर्चा संभाला, संभाग के बाकी जिलों में भी अलर्ट
  • यात्रियों को रुक-रुककर बढ़ने और वापस लौटने की सलाह दी जा रही है।

Jabalpur News: जबलपुर से कटनी-रीवा और प्रयागराज रूट पर महाजाम लग गया है। जगह-जगह पर वाहनों की कई किमी लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले वाहनों को बहोरीपार टोल पर रोक दिया है। इधर जबलपुर से आगे एनएच-30 पर वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस पूरे रूट पर पड़ने वाले डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट कर दिया गया है।

यात्रियों को रुक-रुककर बढ़ने और वापस लौटने की सलाह दी जा रही है। बहरहाल, इस महाजाम की वजह से हाईवे पर रोजमर्रा के सामान तक कम पड़ने लगे हैं। रविवार की दोपहर से जैसे ही हालात और बिगड़ते नजर आए तभी पुलिस, प्रशासन हरकत में आया। पुलिस टीम ने लखनादौन से लेकर धूमा, बरगी, सिहोरा, गोसलपुर टाउन के नजदीक हाईवे पर वाहन चालकों को आगे के हालातों के लिए आगाह करना शुरू कर दिया।

बता दें कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत के राज्यों के यात्रियों को जबलपुर रूट से ही होकर गुजरना पड़ता है। शनिवार और रविवार को दो दिन में कुंभ स्नान करने वालों की भीड़ अचानक बढ़ी जिसे लेकर संभाग के अन्य जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

एनएचएआई के टोल बैरियर फ्री

टोल पर भीड़ बढ़ने के हालात में एनएचएआई ने सिवनी मड़ई टोल, बरगी, सिहोरा, कटनी आगे के टोल को बैरियर फ्री कर दिया है। एनएचएआई के डायरेक्टर अमृत लाल साहू के अनुसार बैरियर फ्री में टोल पर किसी भी तरह से वाहन को नहीं रोका जा सकेगा। टोल से पासिंग के दौरान वाहनों की जो भी राशि कटेगी वह कैमरे के माध्यम से फास्टैग से कट जाएगी।

यहाँ फँसे हैं वाहन

बरगी बहोरीपार, सिहोरा, मोहतरा, धनगवाँ, गोसलपुर, सिहोरा की ओर वाहन फँसे हैं। इसी तरह जो सड़क शहरी हिस्से से हाईवे की ओर जाती हैं उनमें भी वाहनों की कतार हैं। मौके पर लंबी कतार के बाद सैकड़ों वाहन इन्हीं टाउन के नजदीक से शहरी हिस्से की ओर मुड़ रहे हैं।

ढाबों में दाना-पानी खत्म

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क मार्ग से प्रयागराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि हाईवे के किनारे लगभग हर ढाबे पर वाहनों का काफिला है। यहाँ खाना तो दूर पानी तक कम पड़ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या उन तीर्थ यात्रियों को हो रही है, जो पठारी इलाकों में फँसे हुए हैं।

भेड़ाघाट में रोकना पड़ा ट्रैफिक

टोल नाकों पर वाहनों को रोकने के बावजूद भेड़ाघाट में दोपहर तकरीबन 1 बजे जाम की भीषण स्थिति बनी। सहजपुर के पास वाहन आपस में उलझ गए। आखिरकार पुलिस को दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक को रोकना पड़ा। इधर अंधमूक बाईपास में देर रात 12:30 बजे वाहन रुकते-थकते नजर आए।

Created On :   10 Feb 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story