Jabalpur News: लगुन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे वृद्ध को बस ने टक्कर मारी, मौत

लगुन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे वृद्ध को बस ने टक्कर मारी, मौत
पाटन थाना क्षेत्र में ग्राम धनेटा बस स्टैंड के पास हुआ हादसा

Jabalpur News। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम धनेटा में बस स्टैंड के पास सोमवार की रात सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे एक 60 वर्षीय वृद्ध को बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धनेटा निवासी खिलन सिंह लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की रात में उसे गांव से एक लगुन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम पिपरिया जाना था। रात 9 बजे के करीब वह अपने पिता दरयाव सिंह, गनपत सिह, गोपाल सिंह, गोविन्द सिंह सभी निवासी ग्राम धनेटा ग्राम पिपरिया जाने के िलए बस स्टैंड पहुंचे थे। वहां पर उसके पिता दरयाव सिंह लोधी उम्र 60 वर्ष सड़क किनारे खड़े थे। उन्हें शहपुरा की ओर से आ रही बस क्रमांक एमपी 66 पी 0380 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में घायल दरयाव सिंह को इलाज के लिए पाटन शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की पतासाजी में जुटी है।

Created On :   15 April 2025 11:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story