Jabalpur News: व्यस्ततम सड़क के किनारे खोद दी नाली और भूल गए

व्यस्ततम सड़क के किनारे खोद दी नाली और भूल गए
  • तीन दिन से परेशान हो रहे नागरिक, लग रहा जाम
  • कर्मचारियों का कहना था कि 24 घंटे के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा।
  • नगर निगम के अधिकारियों से सड़क पर फैला मलबा हटाने और जल्द से जल्द नाली निर्माण शुरू करने की मांग की है।

Jabalpur News: शहर में मालवीय चौक की सबसे व्यस्ततम सड़क के किनारे नाली खोद दी गई है। नाली खोदने के बाद नगर निगम के अधिकारी काम कराना भूल गए हैं। 3 दिन से नागरिक परेशान हो रहे हैं। नाली के मलबे के कारण यहां बार-बार जाम लग रहा है। इसके बाद भी नाली निर्माण का काम नहीं किया जा रहा। क्षेत्रीय नागरिकों और व्यापारियों ने बताया कि 3 दिन पहले ट्रैफिक थाने के सामने से मालवीय चौक तक नाली निर्माण के लिए सड़क के किनारे खुदाई की गई थी।

कर्मचारियों का कहना था कि 24 घंटे के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा। सड़क किनारे नाली खोदने के बाद काम बंद कर दिया गया, अब हालात ये हैं कि आवागमन में परेशानी हो रही है। दुकानदारों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है।

कामकाज हुआ ठप, दुकानदारों में आक्रोश-

दुकानदारों का कहना है कि इन हालाताें में उनका कामकाज ठप हो गया है। नाली खोदी जाने के बाद उन्हें दुकान तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। तीन दिन से मलबा नहीं उठने से उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। सड़क से निकलने वाले राहगीरों को भी वाहन लेकर निकलने में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। जिसे लेकर दुकानदारों में आक्रोश है।

मलबा हटाने की मांग-

आम नागरिकों और दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने नगर निगम में नाली निर्माण बंद किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से सड़क पर फैला मलबा हटाने और जल्द से जल्द नाली निर्माण शुरू करने की मांग की है।

Created On :   15 April 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story