- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मां से मारपीट करने पर बेटे ने की थी...
jabalpur News: मां से मारपीट करने पर बेटे ने की थी पिता की हत्या

Jabalpur News । माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित कठौंदा कचरा प्लांट के पास 10 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के 17 वर्षीय बेटे व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि उसके पिता नशे की हालत में मां से मारपीट करते थे। रोजाना के झगड़े से तंग आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर लाश कचरा प्लांट के पास फेंक दी।
इस संबंध मंे एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि अंधी हत्या की जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर 9 अप्रैल की रात ग्रीन सिटी से एक काले रंग की बाइक पर चार लोग मदर टेरेसा नगर की तरफ जाते हुए नजर आए। बाइक को उदय चढ़ार निवासी ग्राम औरिया चला रहा था। बीच में साहिल रैकवार ग्राम औरिया, उसके पीछे चादर में लिपटा हुआ एक व्यक्ति व पीछे 17 वर्षीय किशोर बैठा था। संदेह के अाधार पर तीनों को पकड़कर पूछताछ की जाने पर उन्होंने हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की। इस दौरान सीएसपी बीएस गोठरिया, टीआई नीलेश दोहरे व उनकी टीम मौजूद थी।
गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची पत्नी
कठौंदा कचरा प्लांट के पास से बरामद शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को लावारिस मानकर दफना दिया। उसके बाद 13 अप्रैल को माढ़ोताल दद्दा नगर निवासी गीता कोरी अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची। वहां पर पुलिस ने मृतक की फोटो दिखाई जो कि गीता के पति सुंदरलाल कोरी उम्र 51 वर्ष की थी।
बाइक से ले जाकर शव फेंका
पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि पिता द्वारा नशे की हालत में मां से मारपीट करने से तंग आकर उसने अपने दो साथियों के साथ योजना बनाकर पिता की गला घोंटकर हत्या की। उसके बाद साथियों की मदद से बाइक पर रखकर शव को कचरा प्लांट के पास फेंक दिया। शव को फेंकते समय बाइक से गिरकर वह घायल हो गया था।
Created On :   14 April 2025 10:48 PM IST