Jabalpur News: लोहा और निर्माण सामग्री सप्लाई के नाम पर की ठगी

लोहा और निर्माण सामग्री सप्लाई के नाम पर की ठगी
गाेराबाजार थाने में अमानत में खयानत का मामला दर्ज

Jabalpur News। गाेराबाजार बिलहरी निवासी एक डाॅक्टर को लोहा व भवन निर्माण सामग्री की सप्लाई करने का झांसा देकर किस्तों में करीब डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। सामग्री न मिलने, न ही रकम लौटाए जाने पर पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत की गई। शिकायत की जांच कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलहरी शिवलाल विला निवासी डाॅ. अमित सुलखिया ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वह भवन निर्माण कार्य कर रहा है। उनके घनिष्ठ मित्र मयंक नामदेव ने निर्माण सामग्री लेने के लिए मंडला निवासी अनुपम ज्योतिषी से परिचय कराया। मयंक ने उन्हे बताया कि अनुपम पंचायत का ठेकेदार है और वह ईंट, रेत, गिट्टी आदि निर्माण सामग्री सप्लाई करता है। मयंक के कहने पर उन्होंने भवन निर्माण सामग्री व लोहा खरीदने के लिए अनुपम से बात की और उसे 1 मई 2023 से 4 जून 2023 के बीच 1 लाख 34 हजार रुपये यूपीआई से आॅनलाइन के जरिए ट्रांसफर किए थे। रकम लेने के बाद अनुपम ने लोहा नहीं दिया, न ही रकम लौटाई और अपना मोबाइल बंद कर िलया है। शिकायत की जांच कर पुलिस ने धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   15 April 2025 11:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story