- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 113 करोड़ दिए, उसी से करें वायु की...
Jabalpur News: 113 करोड़ दिए, उसी से करें वायु की गुणवत्ता का सुधार
- नगर निगम को खुद ही करना होगा यह काम नहीं मिलेगी आर्थिक मदद
- जबलपुर को अभी तीन सालों में अलग-अलग तरह से पाॅल्यूशन कन्ट्रोल के लिए 113 करोड़ रुपए का बजट दिया जा चुका है।
Jabalpur News: शहर में एयर क्वालिटी को सुधारने नीति आयोग की सिफारिश पर हर साल शहर को फण्ड दिया जा रहा था, वह संभवत: इस बार नहीं मिल सकेगा। सरकार ने प्रदेश के बड़े नगर निगमों के ऊपर छोड़ दिया है कि पूर्व में जो बजट दिया जा चुका है उसका उपयोग कुछ समय तक वायु की गुणवत्ता को सुधारने में करते रहें।
वैसे जबलपुर को अभी तीन सालों में अलग-अलग तरह से पाॅल्यूशन कन्ट्रोल के लिए 113 करोड़ रुपए का बजट दिया जा चुका है। इस बजट से नगर निगम ने सड़कें बनवाईं, पेवर ब्लाॅक लगाये, वाटिका बनवाई, एक्यूआई डिजिटल माॅनीटरिंग मशीन, फागिंग मशीनें खरीदीं, धूल को साफ करने वाली गाड़ी खरीदी सहित कुछ अन्य वर्क किये हैं।
इनमें से कुछ वर्क की गुणवत्ता पर सवाल उठाये गये। किये गये वर्क में कुछ काम तो बिल्कुल भी नहीं टिक पाये। अब आगे नगर निगम को धूल और प्रदूषण को नियंत्रित करने इस बार खुद के बजट से राशि खर्च करनी होगी।
अभी तक केन्द्र से एक्यूआई का फण्ड जारी नहीं किया गया है। वैसे इस बार तय शर्त के अनुसार 45 करोड़ रुपए मिलना था।
Created On :   8 Jan 2025 7:33 PM IST