Jabalpur News: दो घरों का चिराग बुझाने वाला हाइवा चालक हुआ गिरफ्तार

दो घरों का चिराग बुझाने वाला हाइवा चालक हुआ गिरफ्तार
  • खिताैला पुलिस ने वाहन मालिक को जारी किया नोटिस
  • हाइवा, डम्पर और अन्य भारी वाहन आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं।
  • नागरिकों का कहना है कि हाइवा और डम्परों में एक तरफ ओवर लोडिंग की जा रही है

Jabalpur News: खितौला थाना क्षेत्र हाईवे पर शनिवार की दोपहर हुए हादसे में दो घरों का चिराग बुझाने वाले आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में परिवहन विभाग से जानकारी मिलने के बाद पुुलिस ने सोमवार को हाइवा मालिक रेशू चक्रवर्ती निवासी कुंडम बघराजी काे नोटिस जारी कर चालक की गिरफ्तारी न होने पर वाहन राजसात करने की चेतावनी दी थी। नोटिस मिलने के बाद वाहन चालक पवन पटेल निवासी दिनारी खमरिया ने सेामवार की शाम थाने में सरेंडर किया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की। आरोपी वाहन चालक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ज्ञात हो कि लालमाटी निवासी शिवम पांडे 31 वर्षीय और रांझी बजरंग नगर निवासी राजकुमार पिल्लाई 40 वर्षीय दवा कंपनी में एमआर थे। दोनों कंपनी की दवा की मार्केटिंग करने के लिए शनिवार को सिहोरा गए थे। वहाँ से लौटते समय खितौला थाना क्षेत्र में आने वाले रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बेलगाम भागते हाइवा क्रमांक एमपी 20 जेडपी 8722 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिवम व राजकुमार की मौत हो गई थी।

ओवर लोडिंग और गति पर लगे अंकुश

हाइवा, डम्पर और अन्य भारी वाहन आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि हाइवा और डम्परों में एक तरफ ओवर लोडिंग की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इनकी रफ्तार भी तेज रहती है, जो हादसों का कारण बन रही है। इनकी गति व ओवर लोडिंग पर सख्ती से अंकुश लगना चाहिए। ताकि फिर कोई हादसा न हो और न किसी घर के चिराग को अपनी जान गंवाना पड़े।

मृतकों के परिजन कर रहे मुआवजे की माँग

इधर, हादसे में जान गंवाने वाले दोनों एमआर के परिजन मुआवजे की माँग कर रहे हैं। मृतकों के करीबियों का कहना है कि परिजनों द्वारा इस मामले में जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर परिवार की आर्थिक स्थित से अवगत कराकर मुआवजे की माँग की जाएगी।

Created On :   21 Jan 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story