Jabalpur News: पुलिस वाला बनकर महिलाओं से ठगी करने वाला गिरोह महाराष्ट्र का निकला

पुलिस वाला बनकर महिलाओं से ठगी करने वाला गिरोह महाराष्ट्र का निकला
  • कैंट और कोतवाली में हुई वारदात का साढ़े 11 लाख का माल बरामद, नहीं मिले आरोपी
  • पिता से की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने जेवरात एक नीम के पेड़ के नीचे छिपाए हैं।

Jabalpur News: पुलिस अधिकारी बनकर शहर में वृद्ध महिलाओं को अपना निशाना बनाकर ठगी की वारदात करने वाला गिरोह महाराष्ट्र के नांदूर का निकला। पुलिस के पहुँचने की भनक लगने पर आरोपी ठग नांदूर निवासी अमजद अली उर्फ सुल्तान उर्फ गब्बर अली उर्फ भीरू ईरानी व भुसावल निवासी चिन्ना उर्फ मोहम्मद अली तो भाग निकले लेकिन आरोपियों द्वारा छिपाए गये जेवर पुलिस ने खोज निकाले। पुलिस ने वहाँ से कोतवाली व कैंट में हुई ठगी का साढ़े 11 लाख का माल बरामद किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को सागर देवरी निवासी ज्योति जैन उम्र 57 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने मायके आई थीं। वहाँ से अकेले पैदल कमानिया गेट के पास स्थित मंदिर जा रही थीं। विजय कटपीस की गली में दो ठगों ने खुद को पुलिस वाला बताकर महिला से करीब 5 लाख के जेवर ठग लिए थे।

इसी तरह दूसरी वारदात की रिपोर्ट कैंट थाने में एपीआर काॅलोनी निवासी श्रीमती विनय टाटिया उम्र 80 वर्ष ने दर्ज कराई थी। वृद्धा से ठगों ने 9 तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र व सोने की 4 चूड़ी ऐंठ ली थी।

कैमरों से हुई ठगों की पहचान

वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जाँच करते हुए सिवनी पहुँची तो वहाँ पता चला कि आरोपी ठग वहाँ से ट्रेन में बैठकर महाराष्ट्र नांदूर के लिए रवाना हुए हैं। उसके बाद पुलिस टीम नांदूर पहुँची, वहाँ स्थानीय पुलिस के साथ भीरू ईरानी के डेरे में दबिश दी। डेरे में मनहर अली मिला जिसने आरोपियों की पहचान अपने बेटे भीरू ईरानी व दूसरे की पहचान बेटे के दोस्त चिन्ना के रूप में की। वहीं दोनों आरोपी डेरे में नहीं थे।

पिता से की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने जेवरात एक नीम के पेड़ के नीचे छिपाए हैं। उसके बाद पुलिस ने वहाँ खुदाई करवाकर जेवर बरामद किए। खुदाई में निकले जेवरों में सोने की 4 चूड़ी, 2 कंगन, 1 मंगलसूत्र 1 चेन, 2 अंगूठी निकली थी।

Created On :   30 Jan 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story