Jabalpur News: आधा शहर पानी को तरसा, आज भी नहीं होगी सप्लाई

आधा शहर पानी को तरसा, आज भी नहीं होगी सप्लाई
  • रेतनाका के समीप फूटी राइजिंग मेन पाइप लाइन, चल रहा सुधार कार्य
  • सर्दी के मौसम में मंगलवार शाम आधे शहर में नल नहीं आने से लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।
  • प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है।

Jabalpur News: ललपुर जलशोधन संयंत्र की रेतनाका के समीप राइजिंग मेन पाइप लाइन फूटने से मंगलवार शाम आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। बताया गया है कि बुधवार को भी शहर की 23 टंकियों से दोनों टाइम पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। राइजिंग मेन पाइप लाइन का सुधार कार्य किया जा रहा है।

सर्दी के मौसम में मंगलवार शाम आधे शहर में नल नहीं आने से लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। लोगों को दूर-दराज क्षेत्रों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। नगर निगम जल विभाग के प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि रेतनाका पर देर रात तक राइजिंग मेन पाइप लाइन का सुधार कार्य चलता रहा। बुधवार शाम तक सुधार कार्य पूरा होने की उम्मीद है। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है।

इन क्षेत्रों में छाया पेयजल का संकट

शहर के हाथीताल, भँवरताल, श्रीनाथ की तलैया, टाउन हॉल, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, पीएसएम कॉलेज, फूटाताल, ललपुर, गौरीघाट, भीम नगर, शारदा नगर, एसबीआई कॉलोनी, सिविल लाइन्स, सिद्धबाबा, दंगल मैदान, मदार छल्ला, भोला नगर, करियापाथर, कटंगा, कुलीहिल, तिलहरी एवं नया गाँव क्षेत्र की पानी की टंकियों से पानी की सप्लाई ठप है। इससे इन क्षेत्रों में जलसंकट छाया हुआ है।

Created On :   8 Jan 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story