Jabalpur News: शाम की ओपीडी में चिकित्सक दिखे तो मरीजों को मिली राहत

शाम की ओपीडी में चिकित्सक दिखे तो मरीजों को मिली राहत
  • ईवनिंग ओपीडी में पहुंचने लगे डॉक्टर, भास्कर ने उठाया था मुद्दा
  • सोमवार को भी शाम की ओपीडी में विभिन्न विभागों के चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते नजर आए।
  • बार-बार निर्देश देने के बाद भी चिकित्सक ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं थे।

Jabalpur News: जिला अस्पताल विक्टाेरिया में कागजों पर चल रही ईवनिंग ओपीडी अब धरातल पर दिखने लगी है। शाम की ओपीडी से गायब चिकित्सकों को लेकर भास्कर ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था, जिसके बाद प्रबंधन ने कड़ाई के साथ ईवनिंग ओपीडी में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। बीते कुछ दिनों में शाम की ओपीडी में विभिन्न विधाओं के चिकित्सक पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी शाम की ओपीडी में विभिन्न विभागों के चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते नजर आए।

हालांकि सुबह की तुलना में मरीजों की संख्या बेहद कम थी। जानकारी के अनुसार शाम को करीब 20 मरीज ही पहुंचे, हालांकि सभी मरीजों के चेहरों पर राहत नजर आई क्योंकि उन्हें उपचार मिल गया। पहले ओपीडी बंद होने से उन्हें निराश लौटना पड़ता था। बता दें कि मरीजों के दबाव को देखते हुए सितंबर 2022 में राज्य सरकार द्वारा भेजे गए निर्देशों के बाद ईवनिंग ओपीडी की शुरुआत की गई थी। इसके लिए शाम 5 बजे से शाम 6 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन बार-बार निर्देश देने के बाद भी चिकित्सक ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं थे।

ड्यूटी रोस्टर बनाया, ताकि सभी विभागों के चिकित्सक मिलें

नोडल अधिकारी डॉ. संजय छत्तानी ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ. नवीन कोठारी के निर्देश पर बीते 1 अप्रैल से ईवनिंग ओपीडी में विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। इनकी ड्यूटी के लिए रोस्टर भी बनाया गया है। सोमवार को शिशु रोग, डेंटल, आर्थोपेडिक, मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र रोग, सर्जरी और मानसिक रोग विभाग से डॉ. केके वर्मा, डॉ. सुनील पटेल, डॉ. आशीष राव, डॉ. अंकित अनूप मरावी, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. शलभ अग्रवाल, डॉ. जयदीप अरोरा और डॉ. विद्यारतन बरकड़े ने मरीजों काे परामर्श दिया।

Created On :   8 April 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story