Jabalpur News: मैकेनिक जोन में जगह भी ले ली और सड़क पर ही रखकर सुधार रहे वाहन, लग रहा जाम, लोग परेशान

मैकेनिक जोन में जगह भी ले ली और सड़क पर ही रखकर सुधार रहे वाहन, लग रहा जाम, लोग परेशान
  • मनमानी: रसल चौक से लेकर नागरथ चौराहे तक अराजक हुआ यातायात, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
  • रसल चौक क्षेत्र में ऑटोमोबाइल दुकानों के बाहर मैकेनिकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी।

Jabalpur News: सड़कों पर खड़े करके वाहनों को न सुधारा जाए, इसके लिए न्यायालय के आदेशों के बाद रसल चौक क्षेत्र में मैकेनिकों को कुछ समय पूर्व सुव्यवस्थित मैकेनिक जोन बनाकर दिया गया। कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक चला। मैकेनिकों ने जोन में ही अपना काम किया लेकिन जोन में जगह लेने के बाद भी वे अब फिर से वे रोड पर ही दो-पहिया एवं चार-पहिया वाहनों का सुधार कार्य करने लगे हैं।

रसल चौक से लेकर नागरथ चौराहे तक जहाँ देखो वहीं मिस्त्री वाहन सुधारते देखे जा सकते हैं। इससे यहाँ का यातायात अराजक हो गया है। रोज जाम के हालात बन रहे हैं। लोग इस बात से हैरान हैं कि सब कुछ देखने के बावजूद नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार आँखें बंद किए हुए हैं।

दीवार बनाने के बावजूद बाहर सुधार रहे वाहन

मैकेनिक जोन में बाउंड्रीवॉल भी इसलिए बनाई गई थी ताकि वाहन सुधारने वाले मैकेनिक अंदर ही रहकर अपनी जीविकाेपार्जन कर सकें। लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता कर वे मैकेनिक जोन से बाहर आ गए और उनके अलावा यहाँ स्थित हेलमेट, नंबर प्लेट, बैटरी, टायर-ट्यूब, हॉर्न, सायलेंसर और इंजन ऑइल विक्रय करने वाले दुकान संचालकों द्वारा भी पुन: मैकेनिकों को अपनी दुकान के सामने ही बैठाकर वाहन सुधारने और ऑटोमाेबाइल एसेसरीज का विक्रय शुरू कर दिया गया। यही वजह है कि रोजाना सुबह से लेकर शाम तक दूर-दूर से आने वाले ग्राहकों के वाहनों को दुकानों के सामने खड़ा कर सुधारने का सिलसिला निरंतर बना हुआ है।

शाम होते ही बढ़ जाती है लोगों की आफत

सड़क पर वाहन सुधारने और ऑटोमोबाइल एसेसरीज का विक्रय होने से रसल चौक से लेकर नागरथ चौराहे तक शाम होते ही लम्बा जाम भी लगने लगता है। इस दौरान आम राहगीरों से लेकर आसपास रहने वाले लोगों तक का पैदल चलना भी मुश्किलों भरा हो जाता है। इसके बावजूद नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार सबकुछ देखकर भी मूकदर्शक बने हुए हैं। हाँ जब भी किसी वीआईपी का आगमन इस मार्ग से होता है तो उस दिन जरूर दुकानें व्यवस्थित नजर आती हैं।

लेकिन इसके बाद फिर से यह पूरा क्षेत्र वाहन मैकेनिकों की गतिविधियों से बेहाल होने लगता है। वहीं नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर का कहना है कि चार टीमें बनाकर अतिक्रमणकारियों एवं दुकान संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मैकेनिक जोन से बाहर आकर वाहन सुधारने वालों के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए जाएँगे।

वर्ष 2015-16 में बनाया गया था मैकेनिक जोन

रसल चौक क्षेत्र में ऑटोमोबाइल दुकानों के बाहर मैकेनिकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। इसके अलावा मैकेनिकों द्वारा जमीन में इंजन ऑइल गिराने से भूमिगत जल के प्रदूषित होने का खतरा भी उत्पन्न होने लगा था। इसे देखते हुए न्यायालयीन आदेशों पर वर्ष 2015-16 में नगर निगम ने इनकम टैक्स चौराहे से नागरथ चौक के बीच नाले पर स्लैब डालकर वहाँ मैकेनिक जोन बनाया था।

इस दौरान 60 मैकेनिकों को जगह आवंटित करने के अलावा मदन महल मैकेनिक जोन बनाकर वहाँ 100 मैकेनिकों को जगह दी गई थी। इसी तरह राँझी मैकेनिक जोन में 20 और अधारताल मैकेनिक जोन में 80 मैकेनिकों को स्थान दिया गया था।

Created On :   13 Dec 2024 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story