Jabalpur News: हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई कराएगा एमयू

हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई कराएगा एमयू
  • पाठ्यक्रम और टीचिंग फैकल्टी को लेकर चल रहा विचार-विमर्श
  • मेडिकल कॉलेजों से होगी शुरुआत
  • प्रबंधन के अनुसार पाठ्यक्रम की शुरुआत शासकीय मेडिकल कॉलेजों से होगी।

Jabalpur News: मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी परंपरागत कोर्सेस के अलावा नए कोर्सेस शुरू करने पर विचार कर रही है। इसमें हॉस्पिटल मैनेजमेंट अथवा हेल्थ केयर मैनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई को लेकर प्रबंधन तैयारी में जुटा हुआ है। जानकारों का कहना है कि आज की परिस्थिति में हॉस्पिटल मैनेजमेंट या हेल्थ केयर मैनेजमेंट की फील्ड में कैरियर बनाने के मौके बढ़ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की पढ़ाई कर निकले प्रोफेशनल्स को निजी क्षेत्र में मौके मिलेंगे।

शहर के अस्पतालों को भी स्किल्ड प्रोफेशनल्स मिल सकेंगे। विवि प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के प्रबंधन के पाठ्यक्रम और टीचिंग फैकल्टी को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। इस संबंध में बैठकें आयोजित हुई हैं, जल्द ही निष्कर्ष निकलेगा। प्रबंधन के अनुसार पाठ्यक्रम की शुरुआत शासकीय मेडिकल कॉलेजों से होगी।

आईआईएम इंदौर और कोझिकोड से ले रहे सलाह

प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में देश के प्रमुख मैनेजमेंट स्कूलों के अलावा कई क्षेत्रीय विवि हॉस्पिटल मैनेजमेंट अथवा हेल्थ केयर मैनेजमेंट में डिग्री प्रदान करते हैं। इसी तरह मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी भी इस तरह का पाठ्यक्रम शुरू करना चाह रही है। विवि की कार्यपरिषद् की बैठक में इस पर चर्चा हो चुकी है। जानकारी के अनुसार विवि प्रबंधन ने इस पाठ्यक्रम काे शुरू करने के लिए आईआईएम इंदौर और आईआईएम कोझिकोड से चर्चा की है। इन दोनों संस्थानों में यह पाठ्यक्रम पहले से संचालित है। इसलिए सलाह ली जा रही है।

प्रबंधन के विशेषज्ञ पढ़ाएंगे

विवि के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन पढ़ाने के लिए प्रबंधन के टीचर्स की जरूरत होगी। मेडिकल कॉलेजों में ऐसे विशेषज्ञों को कैसे नियुक्त किया जाए, इस पर विचार चल रहा है। स्थाई फैकल्टी की जरूरत होगी या गेस्ट फैकल्टी रखकर पाठ्यक्रम शुरू हो सकता है, जैसे सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है। शीघ्र ही कोई नतीजा निकलेगा।

स्किल्ड प्रोफेशनल्स की डिमांड

विशेषज्ञाें का कहना है कि निजी अस्पतालों की संख्या जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में बढ़ रही है। इन अस्पतालों के संचालन के लिए कुशल प्रबंधन की आवश्यकता हाेती है। इसलिए अस्पताल प्रबंधक जैसे पदों के लिए स्किल्ड प्रोफेशनल्स की डिमांड है। इसी तरह दिनचर्या के उपयुक्त प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक की भूमिका अहम है।

हॉस्पिटल मैनेजमेंट से एमबीए करने पर

जॉब प्रोफाइल - हेल्थकेयर फाइनेंस मैनेजर, मेडिकल और हेल्थ सर्विस मैनेजर, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, मेडिकल डायरेक्टर, ब्लड बैंक एडमिनिस्ट्रेटर, हॉस्पिटल बिजनेस मैनेजर आदि।

जॉब फील्ड- फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य बीमा कंपनियां, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल परामर्श फर्म, प्रयोगशालाएं और क्लिनिक, स्वास्थ्य एजेंसियां, मानसिक स्वास्थ्य संगठन, नर्सिंग होम आदि।

Created On :   7 April 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story