Jabalpur News: मण्डला का दूसरा वैकल्पिक मार्ग नये साल तक बनकर तैयार होगा

मण्डला का दूसरा वैकल्पिक मार्ग नये साल तक बनकर तैयार होगा
  • वन ग्राम में काम की अनुमति, इसकी एवज में वन विभाग को मिलेगी नजूल की जमीन
  • वन विभाग की अनुमति अब लेकिन लोक निर्माण विभाग को मिल चुकी है।
  • जितनी जमीन वन विभाग की मार्ग के लिए उपयोग की जाएगी उसका समाधान कर लिया गया है।

Jabalpur News: कुण्डम से निवास मार्ग जो 23 किलोमीटर के एरिया में अपग्रेड किया जा रहा है वह 6 किलोमीटर के दायरे में नहीं बन सका है। इस सड़क को सेंट्रल के 35 करोड़ रुपए के फण्ड से अपग्रेड किया जा रहा है। इस मार्ग पर पड़ने वाले 5 गाँव के जंगली एरिया में सड़क का काम बीते एक साल से नहीं हो सका है। इस हिस्से में काम न होने की वजह यही है कि इसमें वर्क के लिए वन विभाग अनुमति नहीं दे रहा है।

वन विभाग की अनुमति अब लेकिन लोक निर्माण विभाग को मिल चुकी है। आने वाले 15 दिनों में सभी तरह की कागजी प्रक्रिया अपनाकर यह सड़क बनना आरंभ हो सकती है। लोक निर्माण के ईई शिवेन्द्र सिंह कहते हैं कि अब इस मार्ग के निर्माण में कोई विशेष बाधा नहीं है। जितनी जमीन वन विभाग की मार्ग के लिए उपयोग की जाएगी उसका समाधान कर लिया गया है। संभावना यही है कि जनवरी तक यह सड़क विभाग पूरी तरह से तैयार कर देगा।

ऐसे उपयोग होता है यह मार्ग

कुण्डम से निवास और मण्डला तक जाने के लिए यह जंगली मार्ग बहुत उपयोगी है। मुख्य सड़क जो बरेला से मण्डला चिल्पी रायपुर तक जाती है, इसमें किसी तरह की बाधा आने पर वैकल्पिक मार्ग के लिए यह दूसरा मार्ग उपयोग किया जाता है। बरेला से निवास मार्ग पर भी परेशानी होने पर कुण्डम वाले जंगली मार्ग का उपयोग किया जाता है। कान्हा जाने वाले पर्यटक कुण्डम निवास वाले जंगली मार्ग का भी उपयोग करते हैं।

पर्यटक और नर्मदा प्रेमियों की माँग पर ही केन्द्र सरकार ने इस जंगली सड़क को चौड़ा करने का निर्णय लिया। इसके लिए अलग से फण्ड जारी किया गया। अब इस मार्ग के अधूरे निर्माण के पूरा होने पर कोई विशेष बाधा नहीं है।

Created On :   12 Dec 2024 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story