- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्लेटफाॅर्म तक पहुँच रहे अवैध वेंडर...
जबलपुर: प्लेटफाॅर्म तक पहुँच रहे अवैध वेंडर और हवाला कारोबारी
- सुरक्षा कर्मियों व कर्मचारियों की आँखें बचाकर कर रहे काम
- हवाला कारोबारी इन मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर पिछले रास्ते से स्टेशन तक पहुँच रहे हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के मुख्य स्टेशन पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी बेटिकट यात्रियों के साथ ही अवैध वेंडर और हवाला कारोबारी सीधे प्लेटफाॅर्म तक पहुँचकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
रेल प्रशासन द्वारा इनकी रोकथाम के लिए स्टेशन के प्रवेश द्वार से लेकर प्लेटफाॅर्म तक रेल सुरक्षा बल, जीआरपी और टिकट चैकिंग स्टाफ को तैनात किया गया है, लेकिन अवैध वेंडर और हवाला कारोबारी इन मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर पिछले रास्ते से स्टेशन तक पहुँच रहे हैं।
ये ऐसे अनधिकृत द्वार हैं जिसकी जानकारी सुरक्षा कर्मियों को भी नहीं है। इस मार्ग से आने-जाने पर न तो कोई रिकाॅर्ड होता है और न ही किसी प्रकार की पूछताछ होती है।
कई बार पकड़े गए वेंडर और बड़ी रकम
जानकारों की मानें तो प्लेटफाॅर्म तक पहुँचने वाले अवैध वेंडरों को कई बार आरपीएफ और स्टेशन पर तैनात रेलवे अधिकारियों द्वारा पकड़ा जा चुका है, जिनके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई तक की गई है।
इसके अलावा आरपीएफ व जीआरपी द्वारा ट्रेनों से बड़ी रकम तक पकड़ी गई, जिस पर हवाला कारोबार होने तक की बात सामने आ चुकी है। जानकारों का कहना है कि प्रवेश द्वार पर स्कैनर मशीन व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद प्लेटफाॅर्म तक पहुँचना आसान नहीं है।
इन रास्तों का हो रहा प्रयोग
सूत्र बताते हैं कि प्लेटफाॅर्म एक की ओर पोस्ट ऑफिस के गेट और लॉक रूम से आने-जाने का आसान रास्ता बन रहा है।इसके अलावा जीआरपी थाने के सामने से भी प्लेटफाॅर्म तक पहुँचने का आसान मार्ग है, यहाँ से भी पहुँच रहे लोग।
प्लेटफाॅर्म नंबर 6 की ओर से भी राह आसान
इस ओर पर कटनी आउटर के रेल अंडर ब्रिज नंबर से बेखौफ हो रही आवाजाही।
जनाहार के पास बने प्रवेश द्वार से भी हो रहा आवागमन, एस्केलेटर से भी हो रही आवाजाही।
नए वेटिंग रूम के प्रवेश द्वार से भी प्लेटफाॅर्म तक बिना जाँच के पहुँच रहे लोग।
Created On :   1 Aug 2024 7:46 PM IST