- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्टनर बनाने का झांसा देकर 32 लाख...
Jabalpur News: पार्टनर बनाने का झांसा देकर 32 लाख की धोखाधड़ी

jabalpur News।गढ़ा थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर व एमपी आॅनलाइन शाप संचालन करने वाले दो लोगों को डेयरी व्यवसाय में पार्टनर बनाने के नाम पर जालसाज ने 32 लाख रुपए ऐंठ लिए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच कर बुधवार की रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढ़ा गंगा नगर निवासी संजय रजक ने पुलिस को बताया कि वह एमपी ऑनलाइन शाप का संचालन करते हैं और उनका दोस्त सौरभ दुबे निवासी चंदन काॅलोनी पंडा की मढ़िया के पास मेडिकल स्टोर चलाता है। उसकी दुकान पर नरसिंहपुर करेली निवासी गगन वैष्णव जो कि वर्तमान में गंगा नगर स्थित लाल बिल्डिंग में रह रहा था, उससे अच्छी जान-पहचान हो गई थी। उसने दोनों को बताया कि उसका डेयरी व पोल्ट्री का व्यवसाय है। उसे बढ़ाने के लिए रुपयांे की जरूरत है। उसने कहा कि जो भी इन्वेस्ट करेगा उसे वह अपना पार्टनर बना लेगा। उसने दोनों लोगों को डेयरी कारोबार के दस्तावेज दिखाए और उसके झांसे में आकर संजय ने 15 लाख व सौरभ ने 17 लाख रुपए दिए। रकम लेने के बाद गगन ने कुछ दिनों बाद ही अपनी डेयरी बेच दी। इस बात का पता चलने पर दोनों ने उससे रकम लौटाने के लिए कहा तो वह टरकाने लगा और मोबाइल बंद कर कहीं चला गया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
Created On :   20 Feb 2025 10:09 PM IST