जबलपुर: बछड़े को बचाने के लिए देर रात को तेंदुए से भिड़ गया परिवार

बछड़े को बचाने के लिए देर रात को तेंदुए से भिड़ गया परिवार
  • रिठौरी में शनिवार को हुई घटना के बाद से दहशत का माहौल
  • सो रहे बछड़े पर तेंदुए ने हमला कर दिया
  • तेंदुए को गाँव से बाहर खदेड़ा गया
  • घटना के बाद गाँव के लोग दहशत में हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया-पनागर मार्ग पर स्थित ग्राम रिठौरी में शनिवार की रात करीब 3 बजे एक मकान के बाहर बनी गाय की सराय में सो रहे बछड़े पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए ने जैसे ही बछड़े की गर्दन को जबड़े में फँसाया और उसे घसीटकर ले जाने की कोशिश की, गायों ने जोर-जोर से रंभाना शुरू कर दिया। आवाजें सुनकर मकान के अंदर सो रहा परिवार बाहर आ गया लेकिन तेंदुआ लगातार बछड़े को घसीटता रहा। बछड़े को बचाने के लिए परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से तेंदुए पर हमला शुरू कर दिया। इसके बाद तेंदुआ बछड़े को छोड़कर वहाँ से भाग तो गया लेकिन कुछ ही दूर एक पेड़ पर चढ़कर बैठा रहा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और फिर आग दिखाकर तेंदुए को गाँव से बाहर खदेड़ा गया।

इस घटना से पूरे गाँव में दहशत का माहौल निर्मित है। रविवार की सुबह गाँव वालों ने वन्य प्राणी विशेषज्ञ शंकरेन्द्रुनाथ की मदद से वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम रिठौरी पहुँची। शंकरेन्द्रुनाथ ने बताया कि रिठौरी निवासी नरेश दुबे ने सूचना दी थी कि शनिवार की रात करीब 3 बजे एक तेंदुए ने उनके घर में बनी सराय में घुसकर बछड़े पर हमला किया। तेंदुए के हमले से बछड़े की गर्दन और पेट में काफी चोटें पहुँची हैं। घटना के बाद गाँव के लोग दहशत में हैं। सभी घरों के पशुओं को सुरक्षित जगह पर रखने के लिए कहा गया है क्योंकि तेंदुआ दोबारा हमला कर सकता है।

Created On :   8 Jan 2024 1:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story