जबलपुर: 49 सेंटरों में हुई परीक्षा, 56 छात्र रहे गैर हाजिर

49 सेंटरों में हुई परीक्षा, 56 छात्र रहे गैर हाजिर
  • कक्षा 12वीं के समाजशास्त्र विषय का हुआ प्रश्न पत्र
  • अभी तक एक भी नकल प्रकरण नहीं बना
  • जिले में 1816 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, इनमें से 1760 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएँ सभी सेंटरों में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं। परीक्षा में खास बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रश्न पत्र में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना है।

शुक्रवार को कक्षा 12वीं का समाजशास्त्र विषय का प्रश्न पत्र था, जिसके लिए जिले में 49 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में 56 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि समाजशास्त्र विषय के पेपर में जिले में 1816 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, इनमें से 1760 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए।

परीक्षा 30 शहरी और 19 ग्रामीण परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई।

लगातार की जा रही माॅनिटरिंग

जिले में परीक्षा केन्द्रों में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष के साथ-साथ कलेक्टर प्रतिनिधि भी उपस्थित होकर परीक्षा संचालित करा रहे हैं। परीक्षा के लिए थाने से प्रश्न पत्र निकालकर परीक्षा केन्द्रों तक पेपर पहुँचाने का कार्य सावधानी से हो रहा है।

इस पूरे कार्य की लगातार मॉनिटरिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है। उड़नदस्ता दलों द्वारा लगातार सेंटरों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।

Created On :   24 Feb 2024 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story