तीन पत्ती से मिलौनीगंज तक हटाए गए यातायात में बाधक अतिक्रमण

40 ठेले व टपरे जब्त किए, कार्रवाई से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बुधवार को तीन पत्ती से मिलौनीगंज तक यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक अवैध कब्जे हटाए गए। इसके साथ ही 40 ठेले व टपरे जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने के पहले महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर यातायात को बाधित न करें। यातायात बाधित होने से आम नागरिकों को परेशानी होती है। इससे व्यापार भी प्रभावित होता है। महापौर के अनुरोध पर कई व्यापारियों ने दुकानों के बाहर रखा सामान अंदर रख लिया। दोपहर 12 बजे अतिक्रमण दस्ते ने तीन पत्ती से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। इससे सड़क पर दुकान लगाने वालों में हड़कंप मच गया और लोग दुकान समेटकर भागने लगे। इस दौरान मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज, बड़ा फुहारा, सराफा, कोतवाली और मिलौनीगंज तक अवैध कब्जे हटाए गए। गंजीपुरा क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा सड़क के ऊपर लगाए गए तिरपाल हटाए गए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण दस्ते को कई जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा। पुलिस बल की सख्ती के कारण विरोध सफल नहीं हो पाया। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर लिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई में नायब तहसीलदार आदर्श जैन के अलावा नगर िनगम का अमला मौजूद था।

Created On :   10 Jan 2024 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story