पाँच यूनिवर्सिटीज में एक साथ: चार वर्षीय होगा एविएशन पाठ्यक्रम, मिलेगी बीएससी की डिग्री

चार वर्षीय होगा एविएशन पाठ्यक्रम, मिलेगी बीएससी की डिग्री
  • रादुविवि के अलावा प्रदेश की 4 और यूनिवर्सिटीज में इसे संचालित किया जाएगा।
  • स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी संपर्क कर मदद ली जा रही है।
  • स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हाल ही में नैक द्वारा ए ग्रेड हासिल करनी वाली रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी अब एविएशन की पढ़ाई भी कराएगी। छात्र-छात्राएँ एविएशन विषय के अंतर्गत बीएससी कर सकेंगे। यह चार वर्षीय पाठ्यक्रम होगा।

रादुविवि के अलावा प्रदेश की 4 और यूनिवर्सिटीज में इसे संचालित किया जाएगा। पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। पाठ्यक्रम के संचालन के लिए सिलेबस को तैयार किया जा रहा है।

सिलेबस की तैयारी में विशेषज्ञों की एक टीम शामिल है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि छात्रों को उन्नत और आधुनिक शिक्षा प्राप्त हो सके। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एविएशन के क्षेत्र में विस्तृत और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है।

यहाँ होगी एविएशन की पढ़ाई

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर

देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर

जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण

सूत्रों के अनुसार सेना के रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल पीके श्रीवास्तव इस पाठ्यक्रम की डिजाइन और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके अनुभव और विशेषज्ञता के कारण पाठ्यक्रम को उच्च मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है।

स्थानीय स्तर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी संपर्क कर मदद ली जा रही है। रादुविवि कुलसचिव डाॅ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि नया पाठ्यक्रम चार वर्षीय होगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसमें सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी शामिल होगा, जिससे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

यहाँ शुरू होंगे सर्टिफिकेट कोर्स

प्रधानमंत्री काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाकौशल काॅलेज में एविएशन सेक्टर स्किल कौंसिल के सर्टिफिकेट कोर्स जैसे कि एयरफोर्स वेयरहाउस को-ऑर्डिनेटर, एयरपोर्ट सेफ्टी क्रू, एयरलाइंस फ्लाइट लोड काॅर्डिनेटर, एयरलाइन कैबिन क्रू, फ्लाइट डिस्पेचर, एयरलाइन रिजर्वेशन एजेंट, एयरलाइन कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं।

इसके अलावा काॅलेज में बीबीए टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। ये सभी कोर्स स्वावित्तीय मद से संचालित होंगे।

एमबीबीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट घोषित

मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल का एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की गई थी। इसके साथ विश्वविद्यालय ने अप्रैल माह में आयोजित एमडी हाेम्योपैथिक पार्ट-2 (शिशु रोग चिकित्सा) का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। स्टूडेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।

इग्नू के कई पाठ्यक्रमों में 14 तक ले सकते हैं प्रवेश

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों में 14 अगस्त तक प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। विद्यार्थी प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   2 Aug 2024 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story