- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गलगला में पकड़ाए हवाला के 43 लाख
जबलपुर: गलगला में पकड़ाए हवाला के 43 लाख
- चेकिंग के दौरान बेलबाग पुलिस ने की कार्रवाई
- वहाँ नोट का दूसरा हिस्सा दिखाए जाने पर वह हवाला की रकम उसके सुपुर्द कर देता
- आयकर विभाग को दी एवं रकम आयकर विभाग के सुपुर्द कर दी गई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने चैकिंग के दौरान गुरुवार की रात गलगला चौराहे पर एक व्यक्ति को पकड़कर 43 लाख रुपए जब्त किए हैं।
पूछताछ में पकड़ी गयी रकम हवाला की होना पाए जाने पर इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी एवं रकम आयकर विभाग के सुपुर्द कर दी गई।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह रकम कहाँ से लाया था और कहाँ लेकर जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गलगला चौक पर एक व्यक्ति ब्राउन कलर का पिट्ठू बैग टाँगकर जा रहा था। चौराहे पर पुलिस की चैकिंग देखकर वह तेजी से भागने लगा।
जिसे देखकर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस टीम ने उसे रोककर पूछताछ कर बैग की तलाशी ली, तो उसमें नोटो की गड्डियाँ भरी हुई थीं।
उसे थाने लाकर पूछताछ किए जाने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम पियूष पटैल पिता प्रहलाद भाई पटैल निवासी गुजरात, महसाला जिला के ग्राम इजपुरा का मूल निवासी एवं वर्तमान में एलआईसी के पास किराए के मकान में रहना बताया।
रकम के संबंध में पूछताछ किए जाने पर उसने रकम हवाला की होना एवं रकम की डिलीवरी करने के लिए आना बताया। उसके पास से एक आधा फटा हुआ नोट भी जब्त किया गया है। नोट के संबंध में उसका कहना था कि जहाँ रकम की डिलीवरी करनी थी।
वहाँ नोट का दूसरा हिस्सा दिखाए जाने पर वह हवाला की रकम उसके सुपुर्द कर देता। पुलिस अब उससे यह पता लगा रही है कि वह हवाला की रकम किसे पहुँचाने के लिए आया था।
Created On :   2 Feb 2024 6:15 PM IST