मलखंभ स्पोर्ट्स: विदिशा जिले के गांव से आए छात्राओं ने मलखंभ स्पोर्ट्स में जीता स्वर्ण पदक

विदिशा जिले के गांव से आए छात्राओं ने मलखंभ स्पोर्ट्स में जीता स्वर्ण पदक
विदिशा की छात्राओं ने मलखंभ स्पोर्ट्स में जीता स्वर्ण पदक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदिशा जिले के गांव से आए छात्राओं ने मलखंभ स्पोर्ट्स में शानदार प्रदर्शन कर विदिशा को स्वर्ण पदक जीतने का सम्मान दिलाया। दिनांक 27 एवम 28 सितंबर 2023 को भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 आयोजित किया गया। संभाग स्तरीय इस प्रतियोगिता में यह सारे बच्चे विदिशा जिले के आदिवासी बस्ती से भाग लेने भोपाल गए। इन बच्चो को पालन सेवा फाउंडेशन द्वारा ग्राम पौवा नाला में मलखंभ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस गांव से बच्चे प्रथम बार किसी खेल में संभाग स्तर पर भाग ले रहे है। 3 लड़कियां भावना आदिवासी, राजकुमारी आदिवासी एवं प्रीति माली का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। यह सभी खिलाड़ी रितु माली ,पालन पाठशाला कोऑर्डिनेटर के साथ पिछले कुछ दिनों से नियमित अभ्यास कर रहे है। इस नए और उत्साहजनक प्रयास के साथ, पालन सेवा फाउंडेशन ने गांव के युवाओं को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नई दिशा में ले जाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है और उन्हें एक नई उम्मीद की ओर बढ़ाया है।

पालन सेवा फाउंडेशन द्वारा इन जनजातीय गांव में शिक्षा , स्वास्थ और स्वावलंबन को लेकर नियमित कार्य किए जा रहे है। गांव में बच्चे बहुत अच्छा खेल में प्रदर्शन कर सकते है, जरूरत थी उनकी प्रतिभा को आगे लाने की। पालन सेवा फाउंडेशन द्वारा 12 तारिक को पहला मलखंभ केंद्र विदिशा जिले के पौवा नाला गांव में शुरू किया है। इतने कम दिनो में यहां की बच्चियों ने संभाग स्तर में अच्छा प्रदर्शन ही नहीं किया, जिले को स्वर्ण पदक दिलाया और खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना नाम भी दर्ज कराया। बच्चो को स्वर्ण पदक पूर्व आईपीएस अधिकारी एवम एमपी योग आयोग के अध्यक्ष वेद प्रकाश जी द्वारा दिया गया एवम इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Created On :   29 Sept 2023 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story