- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गांव तालाब की सुरक्षा दीवार टूटने...
क्षति: गांव तालाब की सुरक्षा दीवार टूटने से मछुआरों और किसानों का भारी नुकसान
- शेकाप पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से की नुकसान भरपाई की मांग
- लगभग 7 हेक्टेयर क्षेत्र से घुसा तालाब का पानी
- धान की फसलें सड़ने की आशंका
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिला मुख्यालय से महज 6 किमी दूरी पर स्थित मुड़झा गांव का तालाब मूसलाधार बारिश की वजह से टूट गया जिसके चलते गांव के मछुआरे समेत किसानों का भारी नुकसान हुआ है। गांव के परिसर में स्थित लगभग 7 हेक्टेयर क्षेत्र से तालाब का पानी बह जाने से धान की फसलें सड़ने की आशंका है। तो कुछ जगह की फसलंे तालाब के पानी के बहाव में बह गईं। इस वजह से शेतकरी कामगार पार्टी के जिला महासचिव रामदास जराते को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर भेंट दी और पंचनामे कर संबंधित किसानों समेत मछुआरों को तत्काल नुकसान भरपाई अदा करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस समय शेकाप की महिला नेता जयश्री जराते, आजाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बन्सोड व किसान उपस्थित थे। ज्ञापन में बताया गया है कि, तालाब टूटने से परिसर के 50 हेक्टेयर से अधिक खेतों की फसल बह गई। इस आपदा को गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन अपने स्तर से वित्तीय सहायता करें, ऐसी मांग शेकाप के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन से की है। ज्ञापन सौंपते समय जिला खजिनदार शामसुंदर उराडे, वाल्मीकि मच्छीमार सहकारी संस्था मुड़झा के अध्यक्ष लक्ष्मण शेंडे, डंबाजी भोयर, सचिव खुशाल मेश्राम, रिपब्लिकन कार्यकर्ता विजय देवतले आदि उपस्थित थे।
विधायक गजबे ने नुकसानग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा : जिले के साथ आरमोरी शहर में बीते कुछ दिनों से निरंतर मूसलाधार बारिश हो रही हैं। इस दौरान आरमोरी शहर में कुछ मकान ढह गए तो अनेक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। क्षेत्र के विधायक डा. कृष्णा गजबे ने नुकसानग्रस्त क्षेत्रों में भेंट देकर नुकसान का निरीक्ष्ण किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अिधकारियों से मोबाइल पर संवाद कर क्षतिग्रस्त मकानों के पंचनामे कर तत्काल सरकारी मदद देने की सूचना दी। साथ ही शहर के नुकसानग्रसस्त परिवारों को वित्तीय मदद भी की गई। इस दौरान भाजपा के तहसील अध्यक्ष पंकज ख्ररवडे, भाजपा के शहर अध्यक्ष विलास पारधी, नप के पूर्व नगराध्यक्ष पवन नारनवरे, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अक्षय हेमके आदि उपस्थित थे।
Created On :   26 July 2024 2:45 PM IST