लंबित मांगें: गडचिरोली में अटके पेसा भर्ती व अन्य समस्याओं को लेकर एकजुट हुए आदिवासी

गडचिरोली में अटके पेसा भर्ती व अन्य समस्याओं को लेकर एकजुट हुए आदिवासी
  • जिले के सैकड़ों समाजबंधु बैठक में थे उपस्थित
  • चर्चा के पश्चात राज्यपाल से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
  • बोगस आदिवासी के संदर्भ दिए गए निर्णय का पालन करने कहा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली जिले में अटकी हुई पेसा भर्ती व अन्य समस्याओं को लेकर जिले के आदिवासी बंधु, समाजसेवक, ग्रामसभा के प्रमुख पदाधिकारी, सरपंच व विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन रविवार, 25 अगस्त को नवेगांव के श्रृष्टि सेलिब्रेशन हॉल में आदिवासी समाज सेवक देवाजी तोफा की अध्यक्षता में किया गया था।

इस बैठक में 6 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बोगस आदिवासी के संदर्भ दिए गए निर्णय का पालन करें, जिले में 12500 पद भर्ती तत्काल करें, पेसा पदभर्ती तत्काल विना अटी/शर्ती में पूरी करें, आदिवासी समाज के बोगस जात प्रमाणपत्र लेकर नौकरी प्राप्त करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई कर फौजदारी अपराध दर्ज करें, सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में घोषित किए हुए एसटी, एससी, ओबीसी के आरक्षण वर्गीकरण निर्णय, संसद द्वारा पारित किया गया नया वन अधिनियम कानून, टीआर

इस बैठक में उमेश उईके, लालसू नागोटी, एड.ताराम, कुणाल कोवे, नितीन पदा, गुलाबराव मडावी, प्रियदर्शन मडावी आदि ने मार्गदर्शन किया। इस समय मुकुंदा मेश्राम, गणेश मट्टामी, ज्ञानेश्वर राणे, एस.बी.कोडापे, सतीश कुसराम, अनिल केराम, प्रदीप बोगा, स्वप्निल मडावी, शिवाजी नरोटे, नंदू मट्टामी, रामा तुमरेटी, केशव कुलयेटी, बाजीराव हिचामी, सुधाकर गोटा, शाम कुलमेथे, संजय कुमरे, सनकु पोटावी आदि उपस्थित थे।


Created On :   27 Aug 2024 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story