Gadchiroli News: बिजली सबस्टेशन बनकर तैयार फिर भी करना पड़ रहा शुरू होने का इंतजार

बिजली सबस्टेशन बनकर तैयार फिर भी करना पड़ रहा शुरू होने का इंतजार
  • भीषण गर्मी में लोगों को करना पड़ रहा है बिजली समस्या सामना
  • बिजली सबस्टेशन शुरू होने से 20 गांव को मिलेगा लाभ

Gadchiroli News तहसील मुख्यालय समेत परिसर के नागरिक पिछले अनेक माह से बिजली की समस्या से जूझ रहें है। नागरिकों द्वारा निरंतर की गयी मांग के बाद अहेरी में बिजली सबस्टेशन का कार्य पूर्ण किया गया। लेकिन अब तक यह सबस्टेशन शुरू नहीं किये जाने से आज भी लोगों को बिजली की आंखमिचौनी का सामना करना पड़ रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद भी यह सबस्टेशन लोगों की सेवा में शुरू नहीं किये जाने से नागरिकों में असंतोष व्यक्त किया जा रहा है।

यहां बता दें कि, उक्त बिजली सबस्टेशन शुरू होने पर अहेरी शहर समेत आस-पास के तबरीबन 20 गांवों के लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। पिछले कुछ वर्षों से अहेरी शहर में आबादी बढ़ने के साथ व्यवसाय में भी काफी वृध्दि हुई है। जिसके कारण बिजली की मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार द्वारा अहेरी शहर समीपस्थ पॉवर हाउस परिसर में 33 केवी का बिजली सबस्टेशन निर्माण करने का निर्णय लिया गया। इस प्रकल्प के लिए 3 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की गयी।

वर्तमान में उपकेंद्र का सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य पूर्ण होकर ट्रान्सफार्मर कंट्रोल पैनल्स और अन्य आवश्यक यंत्रणा लगाकर तैयार किया गया है। इस उपकेंद्र काे शुरू करने अब केवल महावितरण के अनुमति की आवश्यकता है। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी यह सबस्टेशन शुरू नहीं किये जाने से भीषण गर्मी में लोगों को बिजली समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   26 April 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story