आक्रोश: अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कर्मियों ने मिनी मंत्रालय पर दिया धरना

अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कर्मियों ने मिनी मंत्रालय पर दिया धरना
  • सीईओ को सौंपा गया ज्ञापन
  • प्रशासन व सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए प्रदर्शन
  • मांगे शीघ्र पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । जिले में कार्यरत आंगनवाड़ी कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों की ओर प्रशासन व सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी-बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन (आयटक) की अगुवाई में मिनी मंत्रालय पर धरना दिया गया। इस समय जिप की मुख्य कार्यकारी आयुषी सिंह के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मांगों का ज्ञापन भिजवाया गया। आंगनवाड़ी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर आंगनवाड़ी सेविकाओं को तृतीय श्रेणी व सहायिकाओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देना, सरकार द्वारा दिये गये आश्वासनों की पूर्ति करते हुए आंगनवाड़ी कर्मचारियों के मानधन में वृध्दि करना, सभी प्रकार की सामग्री सीधे आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचाना, सहित अनेक मांगों को लेकर यह आंदोलन किया गया।

आंदोलन में आयटक के राज्य सचिव देवराव चवडे, डा. महेश कोपुलवार, एड. जगदीश मेश्राम, संजय वाकडे, राधा ठाकरे, मीनाक्षी झोडे, रसिका कुथे, कविता चन्ने, ज्योति कोमलवार, अल्का कुकुडकर, शैला पठान, रूपा पेंदाम समेत सैकड़ों की संख्या में अन्य आंगनवाड़ी कर्मचारी उपस्थित थीं।

हड़ताल के चौथे दिन सरकार का किया ध्यानाकर्षण : अपनी विभिन्न लंबित मांगों को मनवाने के लिए राजस्व कर्मचारी संगठन ने गत 15 जुलाई से बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरू किया है। आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों ने गड़चिरोली के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया। इस समय गड़चिरोली के सांसद डा. नामदेव किरसान ने आंदोलनकारियों से भेंट देकर उनकी मांगों का समर्थन किया। राजस्व विभाग का आकृतिबंध तत्काल लागू करने, नायब तहसीलदार की वेतनश्रेणी में बदलाव कर 4800 रुपए करना, कर्मचारियों को नियमित वेतन देने के लिए प्राधिकार पत्र की मंजूरी हेतु सरकारी निर्णय जारी करना, राजस्व सहायक का ग्रेड पे 2400 रुपए करना सहित अनेक मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। धरना में संगठन के जिलाध्यक्ष चंदू प्रधान, विभागीय कार्याध्यक्ष अमोल गव्हारे, वनिशाम येरमे, देसाईगंज तहसीलदार प्रीती डुडुलकर, अधीक्षक संजय पवार, सत्यनारायण अदमनवार, ज्ञानेश्वर ठाकरे, ईश्वर राऊत, किशोर राऊत, आशीष सोरते, शाहिद शेख, गिरीश नरोटे, सुखदेव कावले, अंगद दुधाटे, कृष्णा नैताम, शैलेश पाटील, पुनेश पोटावी, नितीन उंदिरवाडे समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   19 July 2024 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story