आतंक: मिर्च की फसल तहस-नहस करने के बाद जंगली हाथियों का गोंदिया पलायन

मिर्च की फसल तहस-नहस करने के बाद जंगली हाथियों का गोंदिया पलायन
कुरखेड़ा के किसानों ने महसूस की राहत

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली। पिछले बारह दिनों से तहसील के विभिन्न गांव परिसर के खेतों में फसलों को तबाह करने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने फिर गोंदिया जिले के वनक्षेत्र में प्रवेश किया है। इसके पूर्व जंगली हाथियों ने कुरखेड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मौशी के खेतों में मिर्च की फसलों को पूरी तरह तहस-नहस करने की जानकारी सामने आयी है। जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र से पलायन करने के कारण स्थानीय किसानों ने राहत महसूस की है।

बता दें कि, ओड़िसा राज्य से करीब 2 वर्ष जंगली हाथियों के झुंड ने गड़चिरोली जिले में प्रवेश किया। हाथियों के झुंड ने इस कालावधि में सर्वाधिक नुकसान एकमात्र कुरखेड़ा तहसील में किया है। पिछले बारह दिनों से हाथियों का झुंड कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में ही था। इस कालावधि में हाथियों ने किसानों के धान के ढेर को तहस-नहस करने के अलावा रबी सत्र की विभिन्न प्रकार की फसलों को उजाड़ने का कार्य किया। रविवार की रात भी हाथियों ने क्षेत्र के ग्राम मौशी से सटे खेतों में प्रवेश किया। जहां किसानों ने सुबद्रा धनिराम नैताम नामक किसान के खेत में प्रवेश करते हुए यहां बनायी गयी एक अस्थायी झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद किसानों ने राजेश जुगल कुमरे, मनोहर साेमु नैताम नामक किसान के खेतों में पहुंचकर रबी सत्र की मिर्च की फसल को पूरी तरह रौंद दिया जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस घटना को अंजाम देने के बाद जंगली हाथियों ने गोंदिया जिले की ओर पलायन किया है। वर्तमान में जंगली हाथियों का लोकेशन गोंदिया जिले के वनक्षेत्र में होने की जानकारी वनविभाग के अधिकारियों ने दी है। पिछले अनेक दिनों से हाथियों द्वारा नुकसान होने और अब हाथियों का झुंड गोंदिया की ओर रवाना होने से स्थानीय किसानों ने राहत महसूस की है।


Created On :   12 Dec 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story